Move to Jagran APP

Realme U1 से लेकर Honor 8X तक ये हैं 15 हजार से कम के बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन

आज हम आपको पिछले साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है और ड्यूल कैमरा से लैस है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 08:14 AM (IST)
Realme U1 से लेकर Honor 8X तक ये हैं 15 हजार से कम के बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले साल बजट रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक कई ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। Xiaomi, Asus, Realme, Honor जैसी तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। आज हम आपको पिछले साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है और ड्यूल कैमरा से लैस है।

Redmi Note 6 Pro

Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन को 2018 के आखिरी महीने में लॉन्च किया गया। यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जिसे क्वॉड कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में दो सेल्फी कैमरा और दो रियर कैमरा दिया गया है। फोन को चार कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू, रोज गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसे 20+2 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही, फोन का रियर कैमरा 12+5 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Asus Zenfone Max Pro M2

इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। फोन स्टॉक एंड्रॉइड इंटरफेस के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Honor 8X

Honor 8X के बेस वेरिएंट को भारत में 13,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन एज-टू-एज डिस्प्ले और नैरो बेजल के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 6GB रैम और 128GB वेरिएंट और किरीन 710 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 20+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme U1

इस फोन में 6.3 इंच का वाटरड्रॉप नॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन। Realme U1 दो मेमोरी वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB में उपलब्ध है। Realme U1 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। बात करते हैं फोन के कैमरा फीचर की तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Motorola Moto G6

Moto G6 में 5.7 इंच का आईपीएस एलसीडी बेजल लेस डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है। डिवाइश एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं इसमें पॉवर देने के लिए 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 450 का चिपसेट लगा है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

राजस्थान में मोबाइल ब्लास्ट होने से हुई व्यक्ति की मौत, भूलकर भी न करें मोबाइल के साथ ये काम

PUBG Mobile में जल्द आएगा Zombie mode, जानें नए अपडेट में क्या होंगे नए फीचर्स

Vivo के प्रीमियम स्मार्टफोन्स 101 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानें कैसे उठाएं लाभ