Move to Jagran APP

20,000 हजार से कम में फास्‍ट चार्जिंग वाले फोन, iQOO Z9 और CMF Phone 1 समेत कई नाम लिस्ट में

कम बजट में फास्ट चार्जिंग से लैस फोन खरीदने की प्लानिंग है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम कुछ फोन लेकर आए हैं। जो 20000 रुपये से कम में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। इनमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 19 Aug 2024 05:19 PM (IST)
Hero Image
बजट में फास्ट चार्जिंग वाले बेस्ट स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme की 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की चर्चाएं हर तरफ हैं। ऐसे में यूजर्स भी चाह रहे हैं कि खरीदारी के वक्त फास्ट चार्जिंग तकनीक वाले स्मार्टफोन्स को तरजीह दी जाए। अगर आप भी 20 हजार रुपये के बजट में फास्ट चार्जिंग से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां ऐसे ही फोन्स के बारे में बता रहे हैं। सेगमेंट में आईकू, सीएमएफ और रियलमी जैसी कंपनियां अपने डिवाइस पेश करती हैं।

iQOO Z9 (44W फास्ट चार्जिंग)

iQOO Z9 में 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बैक पैनल पर 50+2 MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिल रहा है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी है, जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है।

CMF Phone 1 (33W फास्ट चार्जिंग)

फास्ट चार्जिंग वाला फोन खरीदने वालों के पास CMF Phone 1 के रूप में भी एक ऑप्शन है। इसमें कीमत के लिहाज से अच्छे-खासे फीचर्स ऑफर किए जाते है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से संचालित होता है। इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी है। रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Realme P1 (45W फास्ट चार्जिंग)

45W चार्जर से चार्ज होने वाली 5,000 mAh की बैटरी इस फोन में मिलती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। कैमरा सेटअप इसमें ऊपर वाले दोनों फोन के समान ही मिलता है। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है।

POCO X6 (67W फास्ट चार्जिंग)

पोको का फोन 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें बैटरी भी बड़ी दी गई है। फोन 5,100 mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट लगी हुई है। बैक में 64+8+2 MP और सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर है। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

OnePlus Nord CE 4 Lite (80W फास्ट चार्जिंग)

वनप्लस के इस फोन में सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें 5,500 mAh की बैटरी है, जो 80W चार्जर से चार्ज होती है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और128GB स्टोरेज के साथ है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर और बैक में 50MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 30,000 हजार रुपये से कम में दमदार परफॉर्मेंस वाले फोन, Realme 13 Pro और Moto Edge 50 Fusion लिस्ट में