4000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार Fitness Band, यहां देंखें पूरी लिस्ट
Best fitness band under 4000 भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक सस्ते फिटनेस बैंड मौजूद हैं। इन सभी फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट SpO2 सेंसर और वर्कआउट मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। हम आपको यहां 4000 रुपये से कम कीमत वाले फिटनेस बैंड के बारे में बताएंगे।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 08:18 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best fitness band under 4000: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की अलावा अब फिटनेस बैंड को लेकर भी प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। अब ज्यादातर टेक कंपनियां बजट सेगमेंट में फिटनेस बैंड उतार रही हैं। इनमें SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और एक्टिविटी ट्रैकर जैसे लेटेस्ट फीचर दिए जा रहे हैं। अगर आप अपने लिए नया फिटनेस बैंड खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 5,000 रुपये से कम कीमत वाले फिटनेस बैंड की जानकारी मिलेगी।
Infinix Band 5 इनफिनिक्स बैंड 5 की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। Infinix Band 5 में 2.44 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। खास बात है कि इस डिवाइस को यूजर्स किसी भी एडॉप्टर से चार्ज कर सकते हैं। अन्य फीचर की बात करें तो इस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्पोर्ट्स मोड्स, वन-बटन रिजेक्ट इनकमिंग कॉल्स, टाइम डिस्प्ले, स्टेप काउंट, केलोरी काउंट, डिस्टेंस अलार्म रिमाइंडर और shake to take a picture जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है।
OnePlus Band वनप्लस बैंड की कीमत 2,499 रुपये है। OnePlus Band में 100mAh की बैटरी दी गई है, जो 14 दिन का बैकअप देती है। यह फिटनेस बैंड ब्लड में ऑक्सीजन लेवल और हार्ट-रेट मॉनिटर करने में सक्षम है। इसके अलावा फिटनेस बैंड में 13 वर्कआउट मोड समेत मैसेज-कॉल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Honor Band 5 Honor Band 5 शानदार फिटनेस बैंड में से एक है। इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,849 रुपये है। Honor Band 5 में 0.95 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 120 x 240 पिक्सल है। फोन में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जो कि यूजर्स को स्लीप मोड में भी मॉनिटर करता है। इसके अलावा यह डिवाइस 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है यानि आप पानी में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
Mi Band 6 Mi Band 6 की असल कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन इस फिटनेस बैंड को केवल 2,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi Band 6 में 1.56 इंच का फुल स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 80 से अधिक कस्टामाइज बैंड फेस और 30 वर्कआउट मोड दिए गए हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है। वहीं, यह फिटनेस बैंड Android और iOS डिवाइस पर काम करता है।