Gaming Phone Under 20K: मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस में बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, जमकर कर पाएंगे गेमिंग
मल्टीटास्किंग और बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना हर यूजर की चाहत होती है। अगर आप 20 हजार रुपये के बजट में अपने लिए गेमिंग स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं जिन्हें आप कम दाम में गेमिंग के लिए चुन सकते हैं। लिस्ट में iQOO और मोटोरोला के फोन शामिल है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गेमिंग के शौकीन यूजर्स अपने लिए किसी ऐसे फोन की तलाश में रहते हैं जो परफॉर्मेंस के मामले में एकदम तगड़ा हो और साथ ही कीमत भी बजट सेगमेंट में फिट होती हो। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप 20,000 रुपये से कम में गेमिंग के लिए चुन सकते हैं। लिस्ट में हमने रैम,स्टोरेज और प्रोसेसर को देखकर फोन सेलेक्ट किए हैं।
iQOO Z7s 5G
कम कीमत में बेस्ट परफॉर्मेंस फोन खरीदने वालों के लिए यह फोन सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 6 एनएम तकनीक पर काम करने वाला Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB+128GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
डिस्प्ले: 6.38 इंच FHD+ एमोलेड
प्रोसेसर: Snapdragon 695 (6 nm)कैमरा: 64MP+2MPबैटरी: 4500 mAh 44Wकीमत: 16,999 रुपये (अमेजन)