Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Best laptops under 40000: ये हैं भारत के शानदार फीचर वाले टॉप-5 बेस्ट Laptop, कीमत 40 हजार से कम

Best laptops under 40000 आज की खबर उन लोगों के लिए है जो इस समय अपने लिए बेहतर फीचर वाले Laptop की तलाश कर रहे हैं। यहां हम उन शानदार स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 40000 रुपये से कम है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 02:07 PM (IST)
Hero Image
Lenovo IdeaPad Core i3 की फोटो फ्लिपकार्ट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best laptops under 40000: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में किफायती लैपटॉप (Laptop) की भरमार है। यही कारण है कि अब अच्छे स्पेसिफिकेशन वाला लैपटॉप खरीदना मुश्किल हो गया है। इसलिए आज हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा लैपटॉप की जानकारी मिलेगी, जिनकी कीमत 40,000 रुपये से कम है। इन सभी लैपटॉप में आपको लेटेस्ट फीचर मिलेंगे।

Dell Vostro 3401

कीमत : 37,379 रुपये

कंपनी ने Dell Vostro 3401 लैपटॉप में 11 जनरेशन का Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर दिया है। इस लैपटॉप में 14.0 इंच का एफएचडी एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलाइट डिस्प्ले है, जो यूजर की आंखों नुकसान नहीं पहुंचाता है। इसके अलावा लैपटॉप में 8GB रैम और UHD ग्राफिक कार्ड दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप Windows 10 पर काम करता है।

HP 15s Ryzen 3

कीमत : 37,490 रुपये

HP 15s Ryzen 3 लैपटॉप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी एलईडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। इसका वजन 1.76 ग्राम है। इसमें ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव दी गई है। इसके साथ लैपटॉप में एचडीएमआई, मल्टी-कार्ड और यूएसबी पोर्ट समेत इन-बिल्ट डुअल स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा।

Acer Aspire 3

कीमत : 38,990 रुपये

Acer Aspire 3 लैपटॉप में 15.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 4GB रैम और 256GB की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसमें UHD ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा लैपटॉप में बिल्ट-इन स्पीकर समेत ब्लूटूथ और वाई-फाई मिलेगा। इस लैपटॉप में 36.7 Wh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 8 घंटे का बैकअप देती है। यह लैपटॉप Windows 10 पर काम करता है।

Lenovo IdeaPad Core i3

कीमत : 39,490 रुपये

Lenovo IdeaPad Core i3 लैपटॉप का डिजाइन शानदार है। इसका वजन कम है। इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी एलईडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर को लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल प्रोसेसर, बिल्ट-इन डुअल स्पीकर और वेब कैमरा मिलेगा।

ASUS VivoBook Ultra 14

कीमत : 39,990 रुपये

अन्य लैपटॉप की तरह ASUS VivoBook Ultra 14 में भी 14 इंच का फुल एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप में 4GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ ही लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 10 जनरेशन का प्रोसेसर, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलेगा।

नोट: यह सस्ते लैपटॉप की लिस्ट है। इस लिस्ट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार तैयार किया गया है।