DSLR से कम नहीं हैं Multiple Camera वाले ये स्मार्टफोन, पिक्चर देख वाह-वाह कर उठेंगे आप
Best Multiple Camera Smartphone एक बढ़िया कैमरे क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। यहां आपके लिए मल्टीकैमरा वाले कुछ बढ़िया डिवाइस की जानकारी देने जा रहे हैं। (फोटो- अमेजन)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 19 Mar 2023 01:46 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बाजार में हर यूजर की पसंद और बजट के हिसाब से स्मार्टफोन के ऑप्शन पेश किए जाते हैं। कई बार यूजर को एक ऐसे स्मार्टफोन की जरूरत महसूस होती है, जिसे वह अनेक कामों के लिए इस्तेमाल कर सके। पिक्चर क्लिक करना कई यूजर का पैशन होता है।
ऐसे में यूजर अलग से डीएसएलआर खरीदने के खर्चे से बचने के लिए एक प्रीमियम बजट पर ट्रिपल कैमरा सेंसर स्मार्टफोन खरीदने के ऑप्शन पर जाता है।अगर आप भी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
इस आर्टिकल में साल 2023 के लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो ट्रिपल- कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। यही नहीं इन स्मार्टफोन से क्लिक की जाने वाली पिक्चर्स कुछ स्थितियों में डीएसएलआर का मुकाबला तक करती हैं। आइए चेक करते हैं इन लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट-
Apple iPhone 14 Pro Max
शानदार पिक्चर क्लिक करने की बात हो और एप्पल के आईफोन 14 का जिक्र ना हो, ऐसा शायद ही हो सकता है। अच्छी कैमरा क्वालिटी के लिए आप Apple iPhone 14 Pro Max पर भरोसा कर सकते हैं। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है।
इसके अलावा आईफोन 14 का ये मॉडल 3x जूम क्षमता के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 120 डिग्री फिल्ड-व्यू के साथ आता है। आईफोन के इस मॉडल में सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP कैमरा मिलता है।