Move to Jagran APP

ये हैं वॉइस कॉलिंग वाली बेस्ट स्मार्ट वॉच, कीमत 3,000 रुपये से कम, देंखे डिटेल

हम आज आपके लिए 3000 रुपये से कम कीमत वाली बेस्ट स्मार्ट वॉच की लिस्ट लेकर आए हैं. इन स्मार्ट वॉच में वॉइस कॉलिंग के साथ कई कमाल के फीचर्स मौजूद हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 09:57 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 09:57 AM (IST)
Photo Credit - Voice Calling Smart Watch

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best Smart Watch 3000 : अगर आप नई स्मार्ट वॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा है, तो कोई दिक्कत की बात नहीं है, हम आज आपके लिए 3000 रुपये से कम कीमत वाली बेस्ट स्मार्ट वॉच की लिस्ट लेकर आए हैं. इन स्मार्ट वॉच में वॉइस कॉलिंग के साथ कई कमाल के फीचर्स मौजूद हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...  

Ptron Force X11

  • कीमत - 2,799 रुपये

Ptron Force X11 स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसमें 1.7-इंच की स्क्रीन मौजूद है। साथ ही ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इस वॉच में यूजर्स को 7 दिन तक की बैटरी भी मिलेगी। स्मार्टवॉच में नेविगेशन के साथ साइड-माउंटेड बटन भी दिया गया है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इस वॉच में माइक और स्पीकर का भी सपोर्ट दिया गया है। वॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है।

Realme Watch SZ100

  • कीमत - 2,499 रुपये

Realme Watch SZ100 स्मार्टवॉच में 1.69-इंच (240x280 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर्स की बात करें, तो इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, वेदर फोरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच 110 वॉच फेस और 24 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है। इसकी बैटरी 260mAh की है और इसे सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलाया जा सकता है।

Crossbeats Ignite LYT

  • कीमत - 1,999 रुपये

Crossbeats Ignite LYT स्मार्ट वॉच में 1.69 इंच की 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसका वजन मात्र 40 ग्राम है। यह 24 घंटे डेटा लॉग के साथ ऑक्सीजन स्तर और रीयल-टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग की निगरानी के लिए सटीक SpO2 ट्रैकर जैसी शानदार खूबियों से लैस है। स्मार्ट वॉच में कई सारी थीम, लेआउट अपडेट दिए गए हैं। स्मार्ट वॉच नई रिलीज़ के साथ 100 से ज्यादा ऐप-एक्सक्लूसिव वॉच फेस के साथ आती है। स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.