Looks ही नहीं, Battery और Camera भी दमदार, 20 हजार की रेंज वाले ये Smartphone बना लेंगे दीवाना
अगर आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 20 हजार रुपये की कीमत में आने वाले कुछ मॉडल्स को चेक कर सकते हैं। इस कीमत पर सैमसंग वनप्लस रेडमी के मॉडल्स आते हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 30 Jan 2023 03:09 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन से बोर हो गए हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। किसी भी यूजर के लिए स्मार्टफोन का पहला अट्रैक्शन इसकी लुक ही होती है, लेकिन कीमत, बैटरी और प्रोसेसर जैसी बातें भी मायने रखती हैं।
आप भी एक ऐसे स्मार्टफोन पर ही पैसा खर्च करना चाहेंगे, जिसमें सारी चीजें मिल जाएं। मार्केट में 20 हजार रुपये की कीमत पर कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनके फीचर्स आपका दिल जीत सकते हैं यानी एक अच्छे स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं हैं। कम में ही आपका काम बन जाता है।
आइए मार्केट में इस बजट के अंदर आने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
सबसे पहले बात वनप्लस के Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन की करते हैं, यह एक 5जी डिवाइस है। इसकी कीमत 19,975 रुपये है। स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M33 5G
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग का भी इस बजट में एक शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G आता है। यह एक 5जी डिवाइस है। इसकी कीमत 17,479 रुपये है। स्मार्टफोन 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।