Move to Jagran APP

ये हैं 8 GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रुपये से कम

Best 8 GB RAM Phone Under 20000 स्मार्टफोन मौजूदा वक्त में एक बड़ी जरूरत के तौर पर उभरा है। स्मार्टफोन में खूब सारे आपकी जरूरत के ऐप्स मौजूद रहते हैं जो हर दिन आपके काम आ सकते हैं..

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 11:55 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - 8 GB RAM Phone
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best 8 GB RAM Phone Under 20,000 : हर गुजरते दिन के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। स्मार्टफोन में खूब सारे ऐप्स डाउनलोड किए जाते हैं। साथ ही गेमिंग, जिम और योगा समेत अलग-अलग काम के लिए अलग ऐप इंस्टॉल किए जाते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम जरूरी हो जाता है। हालांकि ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होती है। लेकिन हम आपकी सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सस्ती कीमत में 8 जीबी रैम सपोर्ट ऑफर करते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से...

Oppo K10 5G

  • कीमत - 17,499
Oppo K10 5G स्मार्टफोन में 6.59 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Oppo K10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP है। इसके अलावा फोन में 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 33W सुपर VOOC चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Xiaomi Mi 10i

  • कीमत - 18,994 रुपये
Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,820mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Infinix Zero 5G

  • कीमत - 17,999 रुपये
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन ऑक्टाकोर Dimensity 900 दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड XOS 10.0 पर काम करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल है। साथ ही 13MP पोर्टेट लेंस और 2MP बोकेह इमेज दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP AI कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Poco X4 Pro

  • कीमत - 19,999 रुपये
POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच सुपर एमोलोड डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है. जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64 MP का है। साथ ही 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है।