Rs 40,000 की रेंज में मई 2019 में खरीद सकते हैं ये टॉप स्मार्टफोन्स
अगर आप अपना अगला स्मार्टफोन प्रीमियम रेंज में लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Rs 40000 की रेंज में आने वाले ये स्मार्टफोन आपकी टॉप लिस्ट में से एक हो सकते हैं।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 22 May 2019 08:32 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप अपना अगला स्मार्टफोन प्रीमियम रेंज में लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Rs 40000 की रेंज में आने वाले ये स्मार्टफोन आपकी टॉप लिस्ट में से एक हो सकते हैं। इस लिस्ट में गूगल से लेकर वीवो तक के स्मार्टफोन्स सम्मिलित हैं।
Google Pixel 3a: Google ने हाल ही में Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप Pixel 3 डिवाइसेज के समान कैमरा सेटअप दिया गया है। Pixel 3a की कीमत Rs 39,999 है। फोन Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध है। इसी के साथ Google फोन पर तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और मासिक सिक्योरिटी पैचेज उपलब्ध करवाएगा।OnePlus 6T: OnePlus ने हाल ही में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। Pro स्मार्टफोन थोड़े महंगे हैं और Oneplus 7 फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए Oneplus 6T, जिसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 32,999 की कीमत में उपलब्ध है, अभी भी एक अच्छा विकल्प है। Oneplus 7 की तुलना में इसमें आपको लेटेस्ट चिप और 48MP कैमरा नहीं मिलेगा। नए सॉफ्टवेयर फीचर्स तो पुरानी डिवाइसेज को भी मिलेंगे, तो इस मामले में आपको नुकसान नहीं होगा।
Google Pixel सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 3 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
Honor View20: Honor View20 की कीमत Rs 37,999 है और Rs 40000 के बजट में यह एक बेहतर विकल्प है। फोन के रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 25MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह Honor का भारत में इन-डिस्प्ले सेल्फी स्नैपर के साथ आने वला पहला स्मार्टफोन है।
OnePlus 6T को यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया गया है। प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले यह चर्चित स्मार्टफोनहै। अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Vivo V15 Pro: Vivo V15 Pro की कीमत Rs 26,990 है। फोन 8GB रैम और 128GB स्ट्रोगे के साथ आता है। इसमें 32MP का राइसिंग फ्रंट कैमरा और रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर सेटअप में 48MP
प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाईड सेंसर और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।Oppo F11 Pro: Oppo F11 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 24,990 है। अगर आप इस फोन को लेने का सोच रहे हैं तो फोन Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन दो कलर विकल्प- Aurora Green और Thunder Black में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:32MP कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ Rs 8999 में लॉन्च हुआ Infinix S4
Nokia 3.2 बड़े डिस्प्ले और 4,000mAh बैटरी के साथ Rs 8,990 की शुरुआती कीमत में लॉन्चGoogle Maps पर इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अपनी Real Time Location
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप