कहीं आपके फोन में तो नहीं ये पांच पॉपुलर ऐप्स, असल में डिवाइस की बैटरी तेजी से खत्म करने के होते हैं जिम्मेदार
biggest battery drainers Smartphone Apps क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की एक बड़ी वजह आपके फोन में मौजूद ऐप्स ही होते हैं। कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन ऐप्स जो लगभग हर यूजर के फोन में मौजूद होते हैं फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। इनमें फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स का नाम आपको एक पल के लिए दंग कर सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 08 Aug 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब आपने डिवाइस की बैटरी को जल्दी खत्म होते हुए पाया होगा। स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की परेशानी हर दूसरे यूजर से जुड़ी है।
क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की एक बड़ी वजह आपके फोन में मौजूद ऐप्स ही होते हैं। कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन ऐप्स जो लगभग हर यूजर के फोन में मौजूद होते हैं, फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। इस आर्टिकल में पांच ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो डिवाइस की बैटरी को तेजी से खत्म करते हैं-
वॉट्सऐप
चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर करता है। मेटा के इस पॉपुलर चैटिंग ऐप का इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है।ऐसे में ये जानकारी आपको दंग कर सकती है कि इस ऐप की वजह से आपके डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है।
फेसबुक
फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर इस ऐप का इस्तेमाल करता है।अगर आपके फोन में फेसबुक ऐप है तो समझ जाइए कि इस ऐप की वजह से भी डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है।