ये हैं भारत के बेस्ट Bluetooth speakers, कीमत 2000 रुपये से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट
Best bluetooth speakers under 2000 वायरलेस स्पीकर का क्रेज लोगों के बीच बहुत बढ़ गया है। यही कारण है कि अब कंपनियां बजट सेगमेंट में कई सारे स्पीकर उतार रही हैं। हम यहां आपको 2000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्पीकर के बारे में बताएंगे।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 10:16 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best bluetooth speakers under 2000: भारतीय बाजार में ब्लूटूथ स्पीकर को लेकर कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। अब ज्यादातर कंपनियां पोर्टेबल और लेटेस्ट फीचर वाले स्पीकर ही बाजार में उतार रही है। इन स्पीकर के जरिए गानें सुनने के साथ-साथ कॉल पर बात की जा सकती है। ये स्पीकर वाटर, डस्ट और शॉक प्रूफ होते हैं। यदि आप अपने लिए नया वायरलेस स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्पीकर लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है।
boAt Stoneकीमत : 899 रुपये
boAt Stone स्पीकर में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 4 घंटे का बैकअप देती है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसमें शानदार साउंड के लिए 52mm का ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा स्पीकर में TWS फीचर मिलेगा।Mivi Roam2
कीमत : 1,099 रुपयेMivi Roam 2 में 5 वॉट का स्पीकर है। इस स्पीकर में एचडी Stereo साउंड और पावरफुल बास दिया गया है। इसके अलावा स्पीकर में 2000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 24 घंटे का बैकअप देती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Mivi Roam 2 स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 मौजूद है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10m है।ZEBRONICS Zeb-Vita Plusकीमत : 1,499 रुपये
ZEBRONICS Zeb-Vita Plus स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 7 मीटर है। इस स्पीकर में जंबो बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 3 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा स्पीकर में मेमोरी कार्ड स्लॉट की सुविधा मिलेगी।
JBL Go PLUSकीमत : 1,699 रुपयेJBL Go PLUS में 40mm का ट्रांसड्यूशर दिया गया है। डिवाइस ब्लूटूथ v4.1 को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस की फ्रिक्वेंसी 180Hz से 20kHz के बीच है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5 एमएम हैडफोन जैक मिलेगा, जिसके जरिए स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।नोट: इन किफायती ब्लूटूथ स्पीकर की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।