BHIM ऐप से ऑनलाइन फ्लाइट बुक करने पर मिलेगा 5000 रुपये का डिस्काउंट, इस तरह उठाएं लाभ
घरेलू विमान यात्रा करने वाले यात्रियों को विमानन कंपनियां जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं, अगर आप भी इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको भीम यूपीआई ऐप से टिकट का भुगतान करना होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। घरेलू विमानन कंपनी गो एयर और इंडिगो ने इन दिनों 20 लाख सीट सेल के लिए ओपन किया है। अगर आपने इन दोनों कंपनियों के पिछले सेल में टिकट नहीं बुक कराया है तो आपके पास एक और मौका है। इसके अलावा आप इस स्पाइस जेट का टिकट बुक करने पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको BHIM ऐप के जरिए टिकट का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं आपको वन वे ट्रिप पर 500 रुपये का एवं राउंट ट्रिप पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। आइए, जानते हैं कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं
इस तरह मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट
- इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको Spice jet के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप अपना प्रेफर्ड सीट और गंतव्य, समय आदि का चुनाव कर लें। ध्यान रहे ये ऑफर मोबाइल ऐप के द्वारा बुकिंग करने पर नहीं मिलेगा।
- यहां पर आपको प्रोमो कोड UPI1000 पेमेंट सेक्शन में दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आपको वन वे ट्रिप पर 500 रुपये का एवं राउंड ट्रिप पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
- इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको यूपीआई भीम ऐप से पेमेंट करना होगा। यह ऑफर 28 सितंबर तक वैलिड है।
इस तरह मिलेगा 5000 रुपये का डिस्काउंट
- आपको सबसे पहले THOMAS COOK के वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप अपना गंतव्य स्थान चुन लें और जरूरी जानकारियां भर लें।
- इसके बाद आप BHIMUPI प्रोमो कोड पेमेंट करते समय डालें।
- इसके बाद आप अपना ऑर्डर चेक आउट करें और भीम यूपीआई के जरिए ही भुगतान करें।
- ध्यान रहे यह ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड है। लेकिन 1 से 10 नवंबर और 31 दिसंबर का फ्लाइट बुक करने पर यह लाभ नहीं मिलेगा।