इससे सस्ता नहीं मिलेगा iPhone 15, 4000 रुपये तक कम हो जाएगी कीमत, जानें कैसे उठाए ऑफर का लाभ
अगर आप एक नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है क्योंकि फ्लिपकार्ट आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसकी मदद से आप इस फोन को केवल 69999 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अपने कस्टमर्स को बैंक ऑफर्स के तहत ये ऑप्शन दे रही है।आइये इस ऑफर के बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने 2023 में अपने लेटेस्ट आईफोन डिवाइस को लॉन्च किया था , जिसमें 4 फोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को शामिल किया गया था। आपको बताते चले कि आपने लॉन्च के साथ ही ये डिवाइस काफी चर्चा में रहे हैं। इसका कारण इनमें किए गए अपडेट और कुछ खास बदलाव है।
कंपनी ने इस सीरीज में USB C टाइप को पेश किया है। इसके अलावा इसमें डॉयनामिक डिस्प्ले, 48MP कैमरा जैसे कई खास अपडेट है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस सीरीज के आईफोन पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट पेश किए है। मगर इस बार का ऑफर्स बहुत ही खास है, क्योंकि इस बार iPhone 15 को केवल 69,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
iPhone 15 की कीमत और ऑफर्स
- कीमत की बात करें तो iPhone 15 को iPhone 14 के समान कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपये तय की गई है।
- मगर एपल ने iPhone 15 को फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के तहत 69,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा।
- यानी कि आपको iPhone 15 पर लगभग 9901 रुपये की छूट मिल रही है। अगर आप इश डिवाइस की कीमत और कम करना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा हैं, जिसके बाद 57,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
- हम जिस मॉडल की बात कर रहे है वो Phone 15 128GB मॉडल है , जिसको बैंक ऑफर लिस्ट किया गया हैं।
- इसके अलावा आपको EMI का भी ऑप्शन मिलता है। आप नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान और UPI डिस्काउंट मिल सकता हैं।
iPhone 15 के फीचर्स
डिस्प्ले- iPhone 15 में 6.1 इंच डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस को 5 कलर ऑप्शन- गुलाबी, पीले, हरे, नीले और काले में उपलब्ध होगा। iPhone 15 में आपको बेहतरीन डिजाइन और डायनेमिक आइलैंड नॉच भी मिलता है।कैमरा- iPhone 15 में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें iPhone 15 में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो कम रोशनी और पोर्ट्रेट मोड में शानदार तस्वीरें और वीडियो ले सकता है।
बैटरी - अपने iPhone 15 एक बार चार्ज करने पर आप 20 घंटे तक वीडियो चला सकता है, 16 घंटे तक वीडियो स्ट्रीम कर सकता है और 80 घंटे तक ऑडियो चला सकता है।प्रोसेसर - iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप मिलता है, जिसका उपयोग पहले केवल iPhone 14 सीरीज के प्रो मॉडल में किया गया था।चार्जिंग- आईफोन 15 में लाइटनिंग पोर्ट को भी हटा दिया गया है और इसे यूएसबी-सी पोर्ट के साथ पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें - OTP Auto Delete: iPhone का कर रहे हैं इस्तेमाल, ओटीपी ऑटो डिलीट करने के लिए तुंरत करें ये काम