Move to Jagran APP

एक WhatsApp अकाउंट को 2 स्मार्टफोन पर चलाने के लिए अपनाएं ये Steps

इन 6 स्टेप्स की मदद से यूजर्स एक ही WhatsApp अकाउंट को दो अलग-अलग डिवाइस पर एक साथ चला सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 22 Oct 2018 11:25 AM (IST)
एक WhatsApp अकाउंट को 2 स्मार्टफोन पर चलाने के लिए अपनाएं ये Steps
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। WhatsApp को भारत में करीब 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp की अहमियत को इस तरह भी समझा जा सकता है इसका इस्तेमाल न सिर्फ पर्सनल बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी किया जा रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक समय में एक ही WhatsApp अकाउंट को दो अलग-अलग स्मार्टफोन में चला सकते हैं।

दरअसल हम जानते हैं कि जैसे कि एक स्मार्टफोन पर हम अपने WhatsApp पर अकाउंट को लॉग-इन करते हैं, दूसरे डिवाइस में चल रहा हमारा WhatsApp अपने आप बंद हो जाता है। हालांकि इसके पुराने डाटा को आप उस स्मार्टफोन में देख सकते हैं, लेकिन अगर इसी WhatsApp को आप Web WhatsApp के जरिए किसी लैपटॉप या पीसी में चलाते हैं तो, आपके फोन में चल रहा WhatsApp अकाउंट चलता रहता है। यानी आपका WhatsApp अकाउंट पीसी में भी एक्टिव रहता है और स्मार्टफोन में भी, लेकिन सवाल यहां ये है कि क्या दो अलग-अलग स्मार्टफोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट कैसे चलेगा। तो इसके लिए आपके ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

Step 1: अपने स्मार्टफोन के Chrome, Mozilla या फिर किसी भी ब्राउजर को ओपेन करें।

Step 2: यहां https://web.whatsapp.com/ टाइप करें और फिर इंटर कर दें।

Step 3: आपको एक QR Code नजर आएगा, अब अपने स्मार्टफोन के WhatsApp को ओपेन करें।

Step 4: WhatsApp के होम पेज पर आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इस पर टैप करें।

Step 5: यहां तीसरा ऑप्शन आपको WhatsApp Web दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 6: अब ऐप के Scanner से दूसरे स्मार्टफोन के ब्राउजर पर स्कैन करें

अब आप एक बार में स्मार्टफोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

IRCTC ऐप या वेबसाइट पर इन 5 Steps की मदद से अब पलक झपकते होगा टिकट बुक

Youtube पर इन 4 आसान तरीकों से अब घर बैठे करें कमाई