Move to Jagran APP

Smartphone Camera Tips: बोरिंग लगती है मोबाइल फोटोग्राफी तो जरूर ट्राई करें ये कैमरा फीचर्स

हमारा फोन हमारे लिए बहुत मददगार होता है। इसकी मदद से हम बहुत काम करते हैं और फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल होता है। मगर हम कभी-कभी इससे बोर हो जाते है ऐसे में आप कुछ कैमरा फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से ऐसे फीचर्स है जिनका इस्तेमाल आप अपने फोन में कर सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 10 May 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
ये कैमरा टिप्स है बहुत ही खास, यहां जानें डिटेल्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो ऐसे में आपको अपने फोन कैमरा के खास फीचर के बारे में पता होना चाहिए। ये फीचर आपको बोरिंग फोटोग्राफी को खास बना सकता है। इसकी मदद से आप सिर्फ अपने कैमरा से ही बेस्ट फोटो खींच सकते हैं।

यहां हम ऐसे ही कुछ फीचर्स को लिस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि ये फीचर कितने खास है और कैसे काम करते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

मैनुअल मोड( Manual Mode)

  • मैनुअल मोड एक खास फीचर है, जो एक्सपर्ट के लिए खास होगा। अगर आपको ISO, शटर स्पीड आदि के बारे में जानते है। और आपको इन कैमरा विशेषताओं के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं, तो प्रो मोड या मैनुअल मोड आपके काम आ सकता है।
  • इसके अलवा अगर आप सही तस्वीर खीचना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन कैमरे के साथ प्रयोग करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मरीज के दिमाग में लगी चिप में आई खामी, Elon Musk की कंपनी Neuralink ने इस तरह किया रिपेयर

नाइट मोड (Night Mode)

  • नाइट मोड के बारे में लगभग हर कोई जानता है। इस मोड की मदद से आप रात की कम रोशनी वाले वातावरण में भी बेहतरीन फोटो खींच सकते है।
  • अधिकतम प्रकाश पाने के लिए शटर गति धीमी हो जाती है, वहीं सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम बाकी काम करता है।

स्लो-मोशन वीडियो

आपके स्मार्टफोन की स्लो मोशन वीडियो आपको फोन मे किसी भी वीडियो की गति को बहुत ही धीमी कर देता है। आपको बता दें कि हाई फ्रेम प्रति सेकंड सुविधा वाला फोन आपको बेहतर स्लो मोशन वाला इफेक्ट देगा।

कस्टमाइज मोड

  • एंड्रॉइड स्मार्टफोन निर्माता कुछ कस्टमाइज कैमरा मोड भी पेश करते हैं। वनप्लस फोन में अल्ट्राशॉट एचडीआर, नाइटस्केप, माइक्रो, पैनोरमा, कैट एंड डॉग फेस डिटेक्शन आदि जैसे मोड मिलते हैं।
  • वहीं कुछ वीवो फोन अल्ट्रा-वाइड मोड का विकल्प भी देते हैं।
  • इसके साथ ही कुछ फोन में अन्य अल्ट्रा मैक्रो मोड, पैनोरमा, एआई ब्यूटी मोड आदि भी हैं।
यह भी पढ़ें- कीमत एक फायदे अनेक, रिलायंस जियो ने लॉन्च किया OTT स्ट्रीमिंग प्लान; मिलता है कई Apps का सब्सक्रिप्शन