Chakshu Portal: अगर आपके साथ हो जाए ऐसा-वैसा तो घबराने की नहीं जरूरत! भारत सरकार के चक्षु पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से अलग-अलग कैटेगरी के फ्रॉड को रिपोर्ट करने की सुविधा मिलती है। इस आर्टिकल में फ्रॉड की अलग-अलग कैटेगरी को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं जिनको लेकर शिकायत की जा सकती है।अगर आपको बैंक इलेक्ट्रिसिटी गैस कनेक्शन इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर केवाईसी के नाम पर कोई कॉल एसएमएस मिलता है तो आप चक्षु पोर्ट पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप फोन कॉल, एसएमएस या वॉट्सऐप के जरिए किसी तरह का संदिग्ध गतिविधी को पाते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप भारत सरकार के चक्षु पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से अलग-अलग कैटेगरी के फ्रॉड को रिपोर्ट करने की सुविधा मिलती है। इस आर्टिकल में फ्रॉड की अलग-अलग कैटेगरी को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं, जिनको लेकर शिकायत की जा सकती है।
केवाईसी के नाम पर धोखा
अगर आपको बैंक, इलेक्ट्रिसिटी, गैस कनेक्शन, इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर केवाईसी के नाम पर कोई कॉल, एसएमएस मिलता है तो आप चक्षु पोर्ट पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
झूठा सरकारी ऑफिसर बनकर ठगी
अगर आपको सरकारी ऑफिसर के नाम पर धोखाधड़ी का कॉल, एसएमएस या वॉट्सऐप मैसेज मिलता है तो आप तुरंत चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं।फेक कस्टमर केयर हेल्पलाइन
अगर आपको कस्टर केयर हेल्पलाइन से फोन, एसएमएस या वॉट्सऐप मैसेज आता है, और यह आपको संदिग्ध लगता है तो चक्षु पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।