अब 1 मिनट से भी कम समय में बदलें एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स
इन आसान तरीकों की मदद से आप अपने एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के पोस्टपेड प्लान्स को आसानी से बदल सकते हैं
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 16 Jul 2018 06:48 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टेप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप इन सर्विस प्रोवाइडर्स की एप्स से आसानी से फोन पर पोस्टपेड प्लान्स को बदल सकेंगे। आपको बस गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इन एप्स को फ्री में डाउनलोड करना होगा।
एयरटेल उपभोक्ता फॉलो करें ये स्टेप्स
- अपने स्मार्टफोन में My Airtel एप को डाउनलोड करें और फिर इंस्टॉल करें।
- अपने एप को कनफिगर करने के लिए अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करें।
- एप के Me सेक्शन में ऊपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स पर टैप करें।
- पॉप अप मैन्यू पर Change Plan आप्शन पर टैप करें।
- इसके बाद एप आपको प्लान वाले पेज पर ले जाएगा। यहां प्लान सेक्शन पेज पर Change Plan को सेलेक्ट करें।
- अपने प्लान को सेलेक्ट करें और फिर OK पर टैप करें।
- बदले हुए प्लान को लेकर आपको एक कन्फर्मेंशन मैसेज मिलेगा।
वोडाफोन उपभोक्ता फॉलो करें ये स्टेप्स
- अपने स्मार्टफोन में My Vodafone एप डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट का लॉग इन करें।
- इसके बाद Continue to my Vodafone app पर टैप करें।
- एप की दाईं ओर ऊपर की तरफ बनीं तीन डॉट्स पर टैप करें।
- इसके बाद Active packs and plans सेक्शन पर जाएं। यहां नीचें की ओर दिए Browse other plans पर टैप करें।
- इसके बाद उस प्लान को चुने जिसे आप बदलना चाहते हैं।
- अपने स्मार्टफोन में My Idea एप डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट का लॉग इन करें।
- एप के My Account सेक्शन पर जाएं।
- एप की दाईं तरफ ऊपर की ओर Billing Details दिखेगा, इस पर टैप करें।
- बिल प्लान ऑप्शन के सामने बने Change ऑप्शन पर टैप करें।
- उस प्लान को चुने जिसे आप बदलना चाहते हैं।