Move to Jagran APP

20 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं ये सस्ते 40 इंच वाले Smart TV, बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

Cheap 40 inch smart tv आप कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला Smart Tv खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा टीवी के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 03:18 PM (IST)
Hero Image
Cheap 40 inch smart tv की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Cheap 40 inch smart tv: भारतीय बाजार में हर रेंज के स्मार्ट टीवी (Smart TV) मौजूद हैं। यही वजह है कि ग्राहक अपने लिए सही स्मार्ट टीवी नहीं खरीद पा रहे हैं। इसलिए आज हम यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा सस्ते स्मार्ट टीवी की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें iFFALCON by TCL, LumX और Candes जैसे टीवी शामिल हैं। इन सभी टीवी की कीमत 20,000 रुपये से कम है और इनमें आपको 40 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इतना ही नहीं इनमें आपको गूगल असिस्टेंट और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिलेगा।

LumX

कीमत : 16,490 रुपये

LumX शानदार स्मार्ट टीवी में से एक है। इस टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ-साथ 2 स्पीकर और साउंडबार तकनीक मिलेगी।

HUIDI Smart TV

कीमत : 16,999 रुपये

HUIDI स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप के सपोर्ट के साथ आता है। इस टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले, क्वाड कोर सीपीयू, 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में 2 स्पीकर सहित 2 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।

Candes

कीमत : 18,500 रुपये

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Candes में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स के साथ-साथ 2 यूएसबी और 2 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिलेगा।

iFFALCON by TCL

कीमत : 19,999 रुपये

सस्ते स्मार्ट टीवी की लिस्ट में iFFALCON by TCL टीवी शामिल है। इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर मिलेंगे, जो डॉल्बी तकनीक सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा टीवी में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं।

नोट: सस्ते स्मार्ट टीवी की लिस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है