Move to Jagran APP

Sanchar Saathi: कोई और करे गलत काम पकड़े जाएं आप, तुंरत चेक करें आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर का हो रहा इस्तेमाल

कई बार घर का मुख्य सदस्य दूसरे सदस्यों के लिए अपने आधार कार्ड पर सिम खरीद लेता है। यही वजह है कि एक आधार कार्ड पर एक से ज्यादा नंबर खरीदने की सुविधा मौजूद है। हालांकि आपके नाम पर कितनी सिम खरीदी गई हैं। इस बात की जानकारी आपको होनी ही चाहिए। कई बार किसी दूसरे के आधार कार्ड पर कोई अनजान व्यक्ति ही सिम इस्तेमाल कर रहा होता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 29 Jan 2024 11:35 AM (IST)
Hero Image
Sanchar Saathi: आपके नाम पर कितनी सिम का हो रहा इस्तेमाल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बार घर का मुख्य सदस्य दूसरे सदस्यों के लिए अपने आधार कार्ड पर सिम खरीद लेता है। यही वजह है कि एक आधार कार्ड पर एक से ज्यादा नंबर खरीदने की सुविधा मौजूद है।

हालांकि, आपके नाम पर कितनी सिम खरीदी गई हैं। इस बात की जानकारी आपको होनी ही चाहिए। कई बार किसी दूसरे के आधार कार्ड पर कोई अनजान व्यक्ति ही सिम इस्तेमाल कर रहा होता है।

इतना ही नहीं, आधार कार्ड होल्डर को इसकी जानकारी ही नहीं होती।

सरकार का संचार साथी पोर्टल आएगा काम

मोबाइल नंबर का किसी गलत काम में शामिल होना आधार कार्ड होल्डर पर बात ला सकता है। ऐसे में सरकार हर नागरिक को यह सुविधा देती है कि वह अपने नाम पर लिए गए कुल सिम की जानकारी ले सके।

इसके लिए सरकार का संचार साथी पोर्टल काम आता है। इस आर्टिकल में आधार कार्ड पर लिए गए कुल सिम की जानकारी चेक करने का ही प्रोसेस बता रहे हैं-

आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड?

सबसे पहले संचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/) पर आना होगा।

अब स्कॉल डाउन कर Citizen Centric Services पर आकर Know Your Mobile Connections पर टैप करना होगा।

आप चाहें तो tafcop.sancharsaathi.gov.in डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं।

अब अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।

कैप्चा कोड को फिल करना होगा।

अब दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP पाएंगे।

इस ओटीपी को ब्लैंक बॉक्स पर फिल करना होगा।

अब आपके डिवाइस स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।

इस पेज पर Mobile numbers registered in your name के आगे 1,2,3 नंबर लिखा नजर आएगा।

इसी के साथ आपके नाम पर इस्तेमाल होने वाले नंबर 9198xxxx9939 के रूप में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ेंः OnePlus Buds 3: एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन वाले बड्स की ये खूबियां जीत लेंगी दिल, जानिए क्यों खरीदना चाहिए डिवाइस