Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज
Whatsapp के Click to Chat फीचर की मदद से आप उन यूजर्स को मैसेज कर सकते हैं जिनका नंबर आपके फोन में सेव नहीं होता है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 07:31 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Whatsapp का इस्तेमाल भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स करते हैं। ऐप को न सिर्फ पर्सनल काम के लिए बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इस ऐप से जुड़ी एक ट्रिक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको किसी भी यूजर को मैसेज करने के लिए उसका नंबर सेव नहीं करना होगा।
दरअसल हम सब जानते हैं कि Whatsapp पर किसी को मैसेज करने के लिए हमें उस यूजर का नंबर सेव करना होता है। ऐसे में कई बार हमें उन लोगों का भी नंबर सेव करना पड़ता है जिनसे हमें दोबारा मैसेज नहीं करने वाले होते हैं। तो अब इस परेशानी से बचने के लिए हमारे बताए हुई ट्रिक का इस्तेमाल करें।Click to Chat करेगा मदद
WhatsApp ने कुछ समय पहले Click to Chat फीचर को यूजर्स के लिए पेश किया था। Click to Chat फीचर की मदद से आप उन यूजर्स को मैसेज कर सकते हैं जिनका नंबर आपके फोन में सेव नहीं होता है।
क्या है जरूरी?
जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं अगर उसका नंबर आपको याद है, तभी यह फीचर काम करेगा।
इसके अलावा आप जिसे मैसेज भेज रहे हैं उसका WhatsApp पर अकाउंट हो।इन स्टेप्स को करें फॉलो
Step 1: अपने स्मार्टफोन या पीसी के ब्राउजर को ओपेन करें और Web.whatsapp.com टाइप करके इंटर कर दें।
Step 2: इसके बाद Web Whatsapp को QR Code के जरिए स्कैन करके कनेक्ट कर लें।Step 3: अब अपने ब्राउजर पर एक नया टैब ओपेन करें और वहां api.whatsapp.com/send?phone= को टाइप करें।
Step 4: लिंक का यूआरएल जहां खत्म हो रहा है, वहां 91(कंट्री कोड) के साथ जिसे मैसेज भेजना हो उसका नंबर डालें और इंटर कर दें। उदाहरण के लिए api.whatsapp.com/send?phone=919812345678Step 5: इसके बाद आपको हरें रंग में Message का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और मैसेज टाइप करें।
यह भी पढ़ें: Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचाएं, अपनाएं ये तरीके
दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल कहीं हैक तो नहीं हो गया है आपका Wi-Fi नेटवर्क, इन 4 तरह से लगाएं पता