Move to Jagran APP

CMF Phone 1 में मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 8 जुलाई को हो रहा लॉन्च

CMF Phone 1 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। इसे भारत में 8 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इसके डिस्प्ले और प्रोसेसर की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G चिपसेट दिया जाएगा। फोन की कीमत 20000 रुपये से ही कम रहने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 28 Jun 2024 05:30 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 05:30 PM (IST)
CMF Phone 1 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CMF Phone 1 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। यह नथिंग सब-ब्रैंड का पहला फोन है। CMF फोन 1 के साथ-साथ बड्स प्रो 2 और वॉच प्रो 2 भी उसी दिन लॉन्च किए जाएंगे।

लॉन्च से पहले CMF धीरे-धीरे फोन 1 को लेकर जानकारी दे रहा है। अब आधिकारिक तौर पर CMF Phone 1 के चिपसेट और डिस्प्ले की जानकारी की पुष्टि की गई है।

CMF Phone 1 चिपसेट, डिस्प्ले कन्फर्म

CMF Phone 1 नए MediaTek Dimensity 7300 5G SoC द्वारा संचालित होगा। यह TMSC की 4nm प्रोसेस पर काम करता है। सीएमएफ का कहना है कि Dimensity 7300 5G चिपसेट Phone 1 को इस सेगमेंट में सबसे फास्ट और पावरफुल स्मार्टफोन में से एक बनाता है।

CMF Phone 1 में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की भी पुष्टि की गई है। यह जानकारी टीजर वीडियो से मिली है।

View this post on Instagram

A post shared by CMF by Nothing (@cmf.tech)

स्पेसिफिकेशन (संभावित)

डिस्प्ले: CMF Phone 1 में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

कैमरा: इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (सोनी सेंसर) और पीछे की तरफ एक डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए CMF Phone 1 में 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

रैम और स्टोरेज: CMF Phone 1 को 6GB और 8GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

सॉफ्टवेयर: हैंडसेट संभवतः कस्टम स्किन शायद Nothing OS के साथ लेटेस्ट Android 14 पर चलेगा।

बैटरी, चार्जिंग: इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है।

कीमत: CMF Phone 1 की कीमत 6GB+128GB मॉडल के लिए 15,999 रुपये और 8GB+128GB मॉडल के लिए 17,999 रुपये होने का दावा किया गया है। बिना ऑफर के इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 की बैटरी को लेकर बड़ा सरप्राइज देगा एपल, खराब होने पर रिप्लेस करने की मिलेगी सुविधा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.