Diwali Photography Tips: दीवाली पर फोटो क्लिक करते समय ध्यान रखें बेसिक चीजें, यादगार बन जाएगी हर पिक्चर
दीवाली पर स्मार्टफोन से अच्छे फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो आपको कुछ बेसिक चीजें पता होना बहुत जरूरी है। आपको थर्ड्स का नियम पता होना चाहिए ताकि आप परफेक्ट फ्रेम बनाने में कामयाब हो सकें। साथ ही लाइट्स के बारे में पता होना चाहिए। फोटोग्राफी शुरू करने से पहले कैमरा लेंस को साफ करना बहुत जरूरी है। लेंस पर दाग-धब्बे या उंगलियों के निशान हो सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली के हर एक मोमेंट को कैमरे कैद करने की ख्वाहिश हर किसी की रहती है। दीवाली पर फोटो खींचने के कई मौके होते हैं। आतिशबाजी और रंग-बिरंगे दीयों से लेकर खूबसूरती से सजाए गए घर और त्योहार के आयोजन तक हर एक पल खास होता है। कुछ ऐसी मिस्टेक होती हैं, जो ज्यादातर लोग फोटो क्लिक करते वक्त कर देते हैं। जिसकी वजह से मनपसंद पिक्चर नहीं आ पाती। हम यहां कुछ ऐसे प्वॉइंट बताने वाले हैं, जो आपको दीवाली पर फोटो क्लिक करते समय ध्यान रखने चाहिए।
कैमरा लेंस को साफ रखें
फोटोग्राफी शुरू करने से पहले कैमरा लेंस को साफ करना बहुत जरूरी है। लेंस पर दाग-धब्बे या उंगलियों के निशान हो सकते हैं, जो फोटो खराब करने के लिए काफी हैं। लेंस को साफ करने के लिए आप सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाइट का अहम रोल
लाइट कैप्चर करने के लिए लाइट का रोल बहुत अहम है। फोटोग्राफी करते समय जरूरी है कि आप नेचुरल लाइट को ज्यादा से ज्यादा यूज में लें। फोटो क्लिक करने का सबसे सही वक्त शाम का है। ज्यादा धूप में फोटो क्लिक करेंगे तो चीजों की परछाई बनेगी। जो फोटो को खराब कर सकती है।सही फ्रेम का होना जरूरी
दियों की तस्वीर लेना कोई मुश्किल काम नहीं है। चुनौती तो परफेक्ट फ्रेम बनाने में आती है। अगर आपने सही फ्रेम नहीं बनाया है तो कितना भी अच्छी क्वालिटी का कैमरा हो। फोटो अच्छा नहीं आएगा। इसलिए आप अच्छे फोटो क्लिक करने के लिए थर्ड्स के नियम, लीडिंग लाइन्स का जरूरी फायदा उठाएं।अलग-अलग मोड और सेटिंग
मॉडर्न स्मार्टफोन के कैमरा कई तगड़े फीचर्स से लैस हैं। ऐसे में आपको फोटो क्लिक करते वक्त अलग-अलग मोड और सेटिंग को ट्राई करना चाहिए। आप पोट्रेट मोड, नाइट मोड, प्रो मोड और इफेक्ट का यूज कर सकते हैं।