गलत एक्सटेंशन कहीं चुरा न ले आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स, इन पांच बातों का रखें खास ख्याल
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के साथ वेब सर्च के लिए एक्सटेंशन कई बार मददगार साबित होते हैं। एक्सटेंशन का इस्तेमाल वेब ब्राउजिंग को आसान बना देता है। हालांकि एक्सटेंशन के साथ सिक्योरिटी को लेकर भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। एक गलत एक्सटेंशन का इस्तेमाल आपके डिवाइस पर सेव्ड डेटा और आपकी पर्सनल बैंकिंग जानकारियों को लीक कर सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के साथ वेब सर्च के लिए एक्सटेंशन कई बार मददगार साबित होते हैं। एक्सटेंशन का इस्तेमाल वेब ब्राउजिंग को आसान बना देता है।
हालांकि, एक्सटेंशन के साथ सिक्योरिटी को लेकर भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। एक गलत एक्सटेंशन का इस्तेमाल आपके डिवाइस पर सेव्ड डेटा और आपकी पर्सनल, बैंकिंग जानकारियों को लीक कर सकता है।
एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो डेटा लीक होने की परेशानी से कुछ हद तक छुटकारा पाया जा सकता है।
ऐसे चुनें सेफ एक्सटेंशन
Chrome Web Store का ही करें इस्तेमाल
लैपटॉप में क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्रोम वेब स्टोर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। एक्सटेंशन के लिए यह एक सेफ स्टोर है।क्रोम वेब स्टोर में यूजर्स के लिए 125,000 एक्सटेंशन और वेब ऐप्स की सुविधा मौजूद है।