फोन की परफोर्मेंस बूस्ट करने के लिए कर लें बस ये छोटा-सा काम, स्लो डिवाइस से नहीं होंगे परेशान
आप में से ज्यादातर यूजर के जेहन में यह सवाल जरूर आता होगा कि क्या असल में फोन की परफोर्मेंस इस तरह से बेहतर हो जाती है। इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। जैसे ही आप बैकग्राउंड ऐप्स बंद कर देते हैं मेमोरी यूजेज घट जाती है। क्योंकि बैकग्राउंट में चल रहे ऐप्स रैम को कंज्यूम करते हैं। रैम के कंज्यूम होने से फोन स्लो होता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन की परफोर्मेंस बेहतर करने के लिए अक्सर बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आप में से ज्यादातर यूजर के जेहन में यह सवाल जरूर आता होगा कि क्या असल में फोन की परफोर्मेंस इस तरह से बेहतर हो जाती है।
इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। फोन से बैकग्राउंड ऐप्स को ब्लॉक करने से कई तरह की मदद मिलती है-
मेमोरी यूजेज का घटना
जैसे ही आप बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर देते हैं मेमोरी यूजेज घट जाती है। क्योंकि बैकग्राउंट में चल रहे ऐप्स रैम को कंज्यूम करते हैं। रैम के कंज्यूम होने के साथ ही फोन की परफोर्मेंस स्लो होती है।ये भी पढ़ेंः Smartphone Storage Tips: कछुए की चाल चल रहा फोन, रॉकेट-सी स्पीड के लिए फॉलो करें ये टिप्स
बैटरी लाइफ का बढ़ जाना
बहुत से ऐसे ऐप्स हैं जो बैकग्राउंड में रन होने के साथ फोन की बैटरी कंज्यूम करते हैं। फोन की बैटरी तब भी इस्तेमाल हो रही होती है जब आप ऐप का इस्तेमाल ही नहीं कर होते। इन्हें ब्लॉक करने के साथ ही बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है।