Move to Jagran APP

फोन की परफोर्मेंस बूस्ट करने के लिए कर लें बस ये छोटा-सा काम, स्लो डिवाइस से नहीं होंगे परेशान

आप में से ज्यादातर यूजर के जेहन में यह सवाल जरूर आता होगा कि क्या असल में फोन की परफोर्मेंस इस तरह से बेहतर हो जाती है। इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। जैसे ही आप बैकग्राउंड ऐप्स बंद कर देते हैं मेमोरी यूजेज घट जाती है। क्योंकि बैकग्राउंट में चल रहे ऐप्स रैम को कंज्यूम करते हैं। रैम के कंज्यूम होने से फोन स्लो होता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 21 May 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
फोन की परफोर्मेंस बूस्ट करने के लिए कर लें बस ये छोटा-सा काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन की परफोर्मेंस बेहतर करने के लिए अक्सर बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आप में से ज्यादातर यूजर के जेहन में यह सवाल जरूर आता होगा कि क्या असल में फोन की परफोर्मेंस इस तरह से बेहतर हो जाती है।

इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। फोन से बैकग्राउंड ऐप्स को ब्लॉक करने से कई तरह की मदद मिलती है-

मेमोरी यूजेज का घटना

जैसे ही आप बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर देते हैं मेमोरी यूजेज घट जाती है। क्योंकि बैकग्राउंट में चल रहे ऐप्स रैम को कंज्यूम करते हैं। रैम के कंज्यूम होने के साथ ही फोन की परफोर्मेंस स्लो होती है।

ये भी पढ़ेंः Smartphone Storage Tips: कछुए की चाल चल रहा फोन, रॉकेट-सी स्पीड के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बैटरी लाइफ का बढ़ जाना

बहुत से ऐसे ऐप्स हैं जो बैकग्राउंड में रन होने के साथ फोन की बैटरी कंज्यूम करते हैं। फोन की बैटरी तब भी इस्तेमाल हो रही होती है जब आप ऐप का इस्तेमाल ही नहीं कर होते। इन्हें ब्लॉक करने के साथ ही बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है।

डेटा कंजप्शन रुक जाना

बैकग्राउंड ऐप्स का इस्तेमाल न होने के बाद ही कई बार डेटा का इस्तेमाल हो रहा होता है। इन्हें ब्लॉक करने के साथ ही डेटा की खपत उन एक्टिविटी में रोकी जा सकती है, जो फालतू हैं।

सिक्योरिटी मजूबत होना

बैकग्राउंड ऐप्स को ब्लॉक करने के साथ आप अपनी सिक्योरिटी को भी मजबूत कर सकते हैं। दरअसल, कई बार फोन में मालवेयर वाले ऐप्स होते हैं, इन ऐप्स के साथ आपकी फोन की सिक्योरिटी खतरे में पड़ जाती है। बैकग्राउंड में रन होने के साथ फोन का डेटा चुराए जाने का खतरा होता है।

बैकग्राउंड में ऐप्स न रन हो इसके लिए क्या करें

बैकग्राउंड में ऐप्स न रन हो इसके लिए Recent Apps बटन के साथ इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स को हर बार रिमूव किया जा सकता है।

इसके अलावा, आप फोन में मौजूद ऐप्स के लिए बैकग्राउंड डेटा को रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं। यह सेटिंग डेटा यूसेज के साथ फोन में चेक की जा सकती है।