फेसबुक से डाउनलोड करने अपना सारा डाटा, ये हैं 10 आसान तरीकें
इन 10 तरीकों से अपने फेसबुक डाटा को अपने लैपटॉप, पीसी या सिस्टम पर सेव करें।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 02 Apr 2018 07:41 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको पता है कि आप अपने फेसबुक के सारे डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं? लेकिन फिर सवाल आएगा कि हम ऐसा करें क्यों? फेसबुक डाटा को डाउनलोड कर के आप साइबर अटैक से अपने डाटा को खोने से बचा सकते हैं। फेसबुक का डाटा डाउनलोड करने पर आपको पता चलेगा कि फेसबुक पर आपका कौन-कौन सा कंटेंट सेव है। आप अपने पोस्ट, फोटो, विडीयो को इस आसान तरीके से रिस्टोर कर सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो जरूरत के वक्त ये डाटा आपके बड़े काम आ सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो ये कि इस प्रक्रिया को जानने के बाद फेसबुक से किसी भी चीज के डिलीट होने का डर आपको नहीं सताएगा। जानते हैं इन 10 आसान तरीकों के बारे में,
Step 1
अपने फेसबुक के Settings में जाएं।Step 2यहां आपको Download a copy of your facebook data ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
Step 3इसके बाद आपको एक पॉप अप दिखाई देगा, जिसपर Start My Archive का बटन बना होगा। इस बटन पर क्लिक करें।
Step 4यहां आपको Request My Download पॉप अप आएगा। यहां Start My Archive पर क्लिक करें।
Step 5
इसके बाद फेसबुक आपको बताएगा कि आपके आपके मेल पर जानकारी दे दी जाएगी जब डाउनलोडिंग के लिए आपका कंटेंट तैयार हो जाएगा। Ok ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6आपके रजिस्टर मेल आइडी पर फेसबुक की तरफ से एक मेल आएगा। अगर आपको इनबॉक्स में न दिखे, तो Social टैब पर क्लिक करके आप मेल देख सकते हैं।
Step 7यहां फेसबुक आपको दो विकल्प देता है, एक की आप देख सकें कि क्या कंटेंट डाउनलोड हो रहा है। दूसरा फेसबुक आपसे पूछता है कि क्या आपने फेसबुक पर डाटा डाउनलोड कि रिक्वेस्ट की है। अगर आपको लगता है कि आपके फेसबुक पर ये रिक्वेस्ट किसी और ने भेजी है, तो आप तुरंत अपना अकाउंट लॉक कर सकते हैं।
Step 8पहले लिंक को क्लिक करके आप डाउनलोडिंग से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।
Step 9डाउनलोड पूरा होने पर फेसबुक पर आपको नोटिफिकेशन मिलेगी। इस पर क्लिक करें।
Step 10आपको एक पॉप अप दिखाई देगा। यहां Download Archive ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक Zip File डाउनलोड होगी जिसपर आप अपनी सारी जानकारी को देख सकेंगे
यह भी पढ़ें:
एयरटेल के इस ऑफर में मिलेगा 30 जीबी डाटा फ्री, जानें क्या है खासव्हॉट्सएप सुरक्षा को लेकर भारतीय सेना की तरफ से ये हैं 6 सुझाव, तुरंत करें ये काम एसर Swift 5 और जेनबुक Flip S से होगा Xiaomi के नए मी गेमिंग लैपटॉप का मुकाबला