Earbuds Under 2000: तगड़े साउंड क्वालिटी वाले ये बड्स आ सकते हैं आपको पसंद, फीचर भी दमदार
एक नए ईयरबड्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो मार्केट में 2000 रुपये तक के बजट में कई बेहतरीन ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। इन दिनों इस बजट में एडवांस फीचर्स के साथ यूनिक डिजाइन वाले ईयरबड्स ट्रेंड में बने हुए हैं। 2000 रुपये तक के बजट में चार्जिंग केस के साथ ही एलईडी डिस्प्ले वाले बड्स खरीदे जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
इस आर्टिकल में 2000 रुपये तक के बजट में आने वाले कुछ ईयरबड्स को लेकर ही डिटेल शेयर कर रहे हैं। इन बड्स के साथ आपको एडवांस फीचर्स के साथ साउंड क्वालिटी भी शानदार मिलती है।
टू-टोन हिट कलर डिजाइन वाले ईयरबड्स
इस बजट में रियलमी के इसी साल लॉन्च हुए realme Buds T110 चेक कर सकते हैं। रियलमी के ये बड्स 10mm Dynamic Bass Driver और peek+pu Composite Diaphragm से लैस हैं।बड्स में Bright, Balanced, Bass boost+ मोड की सुविधा मौजूद है। 120 मिनट के प्लेबैक के लिए इन बड्स को 10 मिनट चार्ज करना काफी होगा।
पॉलिस्ड पैबल डिजाइन वाले ईयरबड्स
इस बजट में रेडमी के इसी साल लॉन्च हुए ईयरबड्स Redmi Buds 5A चेक कर सकते हैं। रेडमी के ये ईयरबड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 90 मिनट का प्लेबैक टाइम देते हैं। बड्स Bass Black और Timeless White कलर में खरीदे जा सकते हैं। रेडमी के बड्स 12mm drivers और पॉलिस्ड पेबल डिजाइन में आते हैं।