Instagram पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाने वाले Elon Musk अब एक्स पर परोसेंगे एडल्ट कंटेंट, जानें क्या है नई पॉलिसी
लंबे समय से एक्स पर एडल्ट कंटेंट को मंजूरी देने की बात चल रही थी और अब आखिरकार एलन मस्क के एक्स ने यहां ऐसे कंटेंट को अपलोड करने की इजाजत दे दी है। यूं तो अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी एडल्ट कंटेंट दिखाई देता है। लेकिन सीधे तौर पर किसी ने यूजर्स को ऐसा कंटेंट अपलोड करने की परमिशन नहीं दी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने हाल ही में अपनी पॉलिसी चेंज कर दी है। जिसके बाद यूजर्स को एक्स पर एडल्ट या पॉर्न कंटेंट अपलोड करने की अनुमति मिल गई है। यह कंटेंट किन यूजर्स को दिखाई देगा। इसके लिए भी पॉलिसी में जानकारी दी गई है। एक्स पर एडल्ट कंटेंट को मंजूरी मिलने के मायने अलग है।
याद हो एलन मस्क खुद दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाते आए हैं और अब खुद के प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट की इजाजत दे दी है। यहां X की नई पॉलिसी और इस संबधित दूसरी चीजों के जवाब देने वाले हैं।
क्या है X की नई पॉलिसी में
लंबे समय से एक्स पर एडल्ट कंटेंट को मंजूरी देने की बात चल रही थी और अब आखिरकार एलन मस्क के एक्स ने यहां ऐसे कंटेंट को अपलोड करने की इजाजत दे दी है। यूं तो अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी एडल्ट कंटेंट नहीं दिखाई देता है। लेकिन सीधे तौर पर किसी ने यूजर्स को ऐसा कंटेंट अपलोड करने की परमिशन नहीं दी है। जबकि X ने सबसे अलग हटकर यूजर्स के लिए पॉलिसी में बदलाव करते हुए एडल्ट और पॉर्न कंटेंट को अपलोड करने की परमिशन दे दी है।We have launched Adult Content and Violent Content policies to bring more clarity of our Rules and transparency into enforcement of these areas. These policies replace our former Sensitive Media and Violent Speech policies - but what we enforce against hasn’t changed.
Adult…
— Safety (@Safety) June 3, 2024
इसके लिए पॉलिसी में ये भी बताया गया है कि यह कंटेंट किन लोगों को दिखाई देगा। कंपनी ने कहा कि हम एक्स पर एडल्ट कंटेंट को पॉलिसी को लेकर सख्त हैं। अगर कोई यूजर एडल्ट कंटेंट अपलोड करता है और सेंसिटिव मार्क नहीं करता है तो वह प्लेटफॉर्म पर अपलोड नहीं होगा। इसके साथ ही यह कंटेंट ऐसे लोगों को नहीं दिखेगा। जिन्हें इसे नहीं दिखाया जाना चाहिए।