Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आपके द्वारा भेजा गया Email पढ़ा गया है या नहीं, इस आसान ट्रिक से मिनटों में लगेगा पता

Email Tracker For Gmail जब आप किसी को मेल करते होंगे तो सबसे बड़ी परेशानी होती है कि हमें पता नहीं होता है कि हमारे द्वारा भेजा गया मेल रिसीवर ने पढ़ा है या नहीं। ऐसे में हम यहां आपको इसे पता करने का एक आसान सा तरीका बताने वाले हैं। जिससे आप मिनटों में ही ये पता कर पाएंगे। आइए जानते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 19 Jan 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
जो Email आपने भेजा वह पढ़ा गया है या नहीं। ऐसे पता करें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Email का इस्तेमाल हर वह यूजर करता है जिसके पास स्मार्टफोन है या फिर वह इंटरनेट इस्तेमाल करता है। लेकिन ईमेल करते समय कुछ ट्रिक होती हैं, जो अधिकतर यूजर्स को नहीं पता होती हैं।

कई बार होता है कि हम अपने तरफ से मेल भेज देते हैं। लेकिन हमें ये नहीं पता चलता है कि मेल को पढ़ा गया है या नहीं। हम इसी के बारे में पता करने का तरीका बताने वाले हैं।

पता करने की आसान ट्रिक

भेजे गए मेल का स्टेट्स चैक करने के लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में एक क्रोम एक्सटेंशन इन्स्टॉल करना होगा। नीचे इसका पूरा तरीका बता रहे हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको गूगल सर्च बार में Email Tracker For Gmail डालना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद आपके सामने इस नाम से एक क्रोम एक्सटेंशन आएगा, जिसको इन्स्टॉल करना होगा।

स्टेप 3- इक बार जब ये एक्सटेंशन क्रोम में एड हो जाएगा,तो कुछ टर्म एंड कंडीशन पूरी करनी होगी।

स्टेप 4- अब आप जो भी मेल भेजेंगे तो उस पर दो टिक के निशान दिखाई देंगे। इसका मतलब है कि मेल को रिसीवर के द्वारा रीड किया जा चुका है।

मेल में cc और BCC में अंतर

मेल करते समय हमारे सामने पहला ऑप्शन To आता है। जिसका मतलब है कि मेल किसे भेजा रहा है।

CC का मतलब कार्बन कॉपी होता है। यानी सीसी में जिसका नाम होगा और टू में जिसका नाम होगा। वह दोनों को ही दिखेगा।

BCC जैसा कि नाम से ही क्लियर होता है। इसका मतलब ब्लाइंड कार्बन कॉपी होता है। यानी ये कॉपी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी। यहां भेजी गई जानकारी सिर्फ उस यूजर के पास जाती है। जिसका बीसीसी में नाम होता है।

ये भी पढ़ें- सेलिब्रिटीज की तरह Google पर आएगा आपका भी नाम, बस करना है ये छोटा सा काम