Move to Jagran APP

No Internet! क्या आपका फोन भी बार-बार दे रहा है ये सिग्नल? तुरंत फॉलो करें ये टिप्स; मिनटों में दूर हो जाएगी परेशानी

स्मार्टफोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या आम बात है लेकिन अगर लगातार आपको इसका सामना करना पड़े तो हमें बहुत परेशानी होती है। ऐसे में कुछ तरीके है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने इंटरनेट कनेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है। यहां हम आपको इन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 11 May 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
क्या आपका फोन भी बार-बार दे रहा है ये सिग्नल? जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उनका डिवाइस बहुत महत्वपूर्ण होता है। हमारा ज्यादातर काम हमारे फोन के माध्यम से ही हो जाता है। मगर कभी -कभी हमारे फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्मस्या होती है और ऐसे में हमें बहुत समस्या होती है।

अगर आप भी इसी तरह की समस्या का निरंतर सामना कर रहे हैं तो हम आपकी मदद करना चाहते हैं। यहां हम आपको सारे जरूरी टिप्स देंगे, जिसकी मदद से ये समस्या दूर हो जाएगी। आइये इनके बारे में जानते हैं।

रीस्टार्ट करें अपना फोन

  • ये एक बेसिक तरीका है, जिसकी मदद से ज्यादातर टाइम आपके फोन का इंटरनेट कनेक्शन वापस आ जाता है।
  • बस आपको अपने फोन को रीस्टार्ट करना होगा। आपको बता दें कि फोन को रीस्टार्ट करने स् इंटरनेट कनेक्टिविटी समस्याओं सहित कई तकनीकी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
  • इसके लिए आप अपने डिवाइस को बंद करें और कुछ देर इंतजार करके इसे फिर इसे वापस चालू करें।
  • इससे कई अस्थायी गड़बड़ी को दूर करने और नेटवर्क से आपके कनेक्शन को रिफ्रेश करने में मदद मिलेगी।
  • इसके अलावा अपने फोन को रीबूट करने के लिए अपने फोन में एयरप्लेन मोड को एक्टिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - मरीज के दिमाग में लगी चिप में आई खामी, Elon Musk की कंपनी Neuralink ने इस तरह किया रिपेयर

अपडेट करें सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर

  • फोन में समस्या होने पर कंपनियां समय-समय सिक्योरिटी पैच अपडेट लाती रहती है। सॉफ़्टवेयर को अपडेट न करने से अक्सर परफॉर्में, संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें नेटवर्क स्पीाड संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं।
  • ऐसे में अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखने से यह सुनिश्चित होता है कि आपके पास लेटेस्ट फिक्स और कस्टमाइज हैं, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार शामिल हो सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सेटिंग्स > सिस्टम अपडेट जाएं। अब अपडेट की जांच करें और कोई भी उपलब्ध अपडेट डाउनलोड करें
यह भी पढ़ें - Smartphone Overheating Tips: स्मार्टफोन किन-किन कारणों से होता है ओवरहीट, ऐसे करें बचाव