Move to Jagran APP

Fan Buying Guide: क्या होते हैं BLDC Fans, रेगुलर सीलिंग फैन के मुकाबले कितने बेहतर?

रेगुलर सीलिंग फैन के मुकाबले बीएलडीसी मोटर के साथ आने वाले पंखों को बेहतर माना जाता है। लेकिन नॉर्मल सीलिंग फैन की तुलना में इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। ऐसे में बहुत से लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि उन्हें कौन सा पंखा खरीदना चाहिए। यहां आपके इसी सवाल का जवाब मिलने वाला है कि किसमें पैसे खर्च करना सही ऑप्शन है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 06 May 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
रेगुलर सीलिंग फैन के मुकाबले कितने बेहतर हैं BLDC Fans
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन में कूलर पंखे के बिना समय बिताना मुश्किल हो जाता है। जिन लोगों के पास थोड़ा ज्यादा बजट होता है वह कूलर-एसी का इस्तेमाल करते हैं और जिनके पास कम पैसे होते हैं वह पंखे का इस्तेमाल करते हैं।

पंखे भी आमतौर पर दो तरह के आते हैं पहला रेगुलर सीलिंग फैन, जो हर घर में मिल जाएंगे और दूसरा BLDC। अब सवाल है कि आपके लिए कौन सा पंखा बेहतर है। किसका बिजली खर्च कम आता है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

क्या होते हैं BLDC Fans?

BLDC का मतलब होता है Brush less DC motor। इनमें आम पंखों में मिलने वाली स्टैंडर्ड इंडक्शन मोटर की बजाय DC मोटरों का इस्तेमाल किया जाता है। बीएलडीसी पंखों को रिमोट से कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है, जबकि आम सीलिंग फैन में ये नहीं मिलती। इनको खरीदने का सबसे अच्छा फायदा है कि ये सीलिंग फैन की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करते हैं।

रेगुलर सीलिंग फैन के मुकाबले कितने बेहतर

रेगुलर सीलिंग फैन के मुकाबले बीएलडीसी मोटर के साथ आने वाले पंखों को बेहतर माना जाता है। यही वजह है कि इन पंखों को लोग खरीदना अधिक पसंद करते हैं। हालांकि इनकी कीमत नॉर्मल पंखों की तुलना में काफी महंगी हैं। लेकिन, इसके कई फायदे भी हैं जैसे बिजली खर्च बहुत कम हो जाता है। यह पंखे देखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं।

किसे खरीदना सही डील

अगर आप चाहते हैं कि बिजली खर्च कम हो जाए तो आपको बीएलडीसी मोटर के साथ आने वाला पंखा खरीद लेना चाहिए। हालांकि आपका बजट कम है तो आपको सीलिंग फैन ही खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़ें- AC Buying Guide: एसी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल; वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान