Move to Jagran APP

ऑनलाइन ITR को घर बैठे भरने के लिए इन 10 स्टेप्स को फॉलो करे

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आईटीआर से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में पता लगा सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 11 Jul 2018 12:21 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन ITR को घर बैठे भरने के लिए इन 10 स्टेप्स को फॉलो करे
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 10 आसान स्टेप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप ऑन लाइन आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। जानते हैं इन आसान तरीकों के बारे में।

Step 1: अगर आप पहली बार रिटर्न दाखिल कर रह हैं, तो आपको इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। आपका परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) आपके यूजर आईडी की तरह काम करेगा।

Step 2: इस दौरान आपको अपना डाक्युमेंट तैयार रखना होगा जिसमें, फॉर्म 16, फॉर्म 26AS (टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट), बैंक स्टेटमेंट्स, पिछले साल की रिटर्न फाइल की कॉपी, म्यूचुअल और ब्रोकर्स के कैपिटल गेम स्टेटमेंट शामिल हैं।

Step 3: आईटीआर प्रिपरेशन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए ‘Downloads’ टैब पर क्लिक करें।

Step 4: अगर आपका टैक्स अभी ड्यू(बाकी) है, तो तुरंत इसे भरे और अपने सिड्यूल की जानकारी को इंटर करें। इसके बाद ऊपर दिए स्टेप्स को दोबारा करें ताकि आपका टैक्स ड्यू ‘zero’ दिखाए।

Step 5: अपने सभी डाटा को इंटर करें और फिर ‘Calculate’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आप अपने टैक्स, ब्याज और रिफंड की गणना कर सकते हैं।

Step 6: सॉफ्टवेयर अप्लिकेशन को डाउनलोड कर आप अपने रिटर्न को तैयार कर सकते हैं। पर्सनल डिटेल्स और टैक्स पेमेंट/टीडीएस के लिए ‘pre-fill’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने डिटेल्स को कम्पेयर करें की कहीं कोई डिटेल्स छूट तो नहीं गई है।

Step 7: इसके बाद अपने आईटीआर डाटा को एक्सएमएल फॉर्मेट में जनरेट करें और फिर सेव करें।

Step 8: इसके बाद ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लॉग इन करें फिर ‘e-file’ ऑप्शन पर जाएं और ‘Upload Return’ पर क्लिक करें।

Step 9: इसके बाद उचित आईटीआर, असेसमेंट ईयर और एक्सएमएल फाइल को सेव करें।

Step 10: फिजिकल वैरिफिकेशन के मामले में आपको प्रिंटेड और साइन किए आईटीआर-वी फॉर्म को पोस्ट के 120 दिनों के अंदर बेंगलुरु आईटी विभाग में भेजना होगा। इसके बाद विभाग की तरफ से रिसिप्ट को कनफर्म करने पर आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

इन 7 स्मार्टफोन्स में सबसे पहले आए दुनिया के ये 7 नए फीचर्स

स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए 5 इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट

फिल्मों जैसी सीन को अब इन ड्रोन्स से करें रिकॉर्ड, 50 मीटर तक की ऊचांई से करें शूट