Flipkart से एयर टिकट बुक करने पर मिलता है डिस्काउंट, इस तरह उठाएं लाभ
फ्लिपकार्ट और मेक माय ट्रिप के जरिए आप घरेलू या अंतराष्ट्रीय यात्रा टिकट के साथ ट्रैवल पैकेज भी बुक कर सकते हैं
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 12 Sep 2018 12:29 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Flipkart से भी आप एयर टिकट बुक कर सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर टिकट बुक करने पर आपको डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट और मेक माय ट्रिप के जरिए आप घरेलू या अंतराष्ट्रीय यात्रा टिकट के साथ ट्रैवल पैकेज भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए आपको अन्य वेबसाइट की तरह ही कई तरह का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके जरिए आप घरेलू फ्लाइट्स के अलावा होटल और हॉली-डे बुकिंग भी कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए यूजर्स को फ्लाइट की टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट का लाभ मिलता है। इसके लिए यूजर्स को कनविनेंस फी नहीं देना होता है। इसके अलावा यूजर्स को सस्ते फ्लाइट्स भी मिल जाते हैं। आइए, जानते हैं कि आप इस डिस्काउंट का लाभ कैसे उठा सकते हैं।इस तरह उठा सकते हैं सस्ते एयर टिकट का लाभ
- फ्लिपकार्ट से फ्लाइट बुक करने पर डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए आपके स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ट ऐप इंस्टॉल होना जरूरी है।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मैन्यू बटन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको रिचार्ज के नीचे ट्रैवल-फ्लाइट सेक्शन दिखाई देगा।
- यहां पर आप Best price promise on flight tickets ऑप्शन को देख सकते हैं। इसके बाद आपको बुक नाउ पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको मेक माय ट्रिप पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
- जिसके बाद आप जरूरी जानकारी को भरकर सबमिट और मेक पेमेंट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको बुक किया हुआ टिकट ई-मेल कर दिया जाएगा।
इस तरह से आप फ्लिपकार्ट और मेक माय ट्रिप के जरिए सस्ते एयर टिकट बुक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: