Taylor Swift से लेकर Joe Biden तक हुए Deepfake का शिकार, इससे बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
Deepfake का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। इस तकनीक की वजह से जहां बहुत से काम आसान हो रहे हैं तो कई सारे नुकसान भी इसके हैं। टेलर स्विफ्ट से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तक इसका शिकार हो चुके हैं। भारत में भी इसके कारण कई सेलिब्रिटी प्रभावित हो चुके हैं। यहां इससे बचने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका हमारी लाइफ में तेजी से विस्तार कर रही है। इस तकनीक की वजह से बहुत से काम आसान हो रहे हैं तो इसके कई नुकसान भी भुगतने पड़ रहे हैं। इन दिनों डीपफेक की वजह से लोग खूब प्रभावित हो रहे हैं।
इसका फायदा लेकर कई हाई प्रोफाइल लोगों के चेहरे का इस्तेमाल करके गलत चीजें फैलाई जा रही हैं। हम यहां इस खतरनाक तकनीक से बचने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
कई सेलिब्रिटी हो चुके हैं शिकार
Deepfake का खूब मिसयूज किया जा रहा है। टेलर स्विफ्ट से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तक इसका शिकार हो चुके हैं। वहीं, भारत में भी इसके कारण कई सेलिब्रिटी प्रभावित हो चुके हैं। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इसका शिकार हो चुके हैं। यहां इससे बचने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
भूलकर भी न करें ये मिस्टेक
पर्सनल इन्फोर्मेंशन न करें शेयर- आमतौर पर होता है कि अधिकतर यूजर्स कहीं भी अपनी पर्सनल जानकारी साझा कर देते हैं और इसकी वजह से कई बार उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए कहीं भी अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल या कोई अन्य चीज बिल्कुल भी शेयर न करें।
प्राइवेसी सेटिंग रखें मजबूत- जो भी डिवाइस आप इस्तेमाल करते हैं उसमें प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए कुछ सेटिंग दी गई होती हैं। ऐसे में यूजर्स को अपने किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर को सिक्योर रखना चाहिए।सतर्कता बरतना जरूरी- एआई के दुरुपयोग से बचने के लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आप इस तकनीक से जुड़े सवालों को लेकर अपडेट रहें। जाहिर तौर पर हम किसी भी चीज के एक्सपर्ट नहीं बन सकते हैं लेकिन हमें तकनीक से जुड़े फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए।