Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fridge की बेस्ट कूलिंग के लिए सही टेम्प्रेचर है जरूरी, गर्मियों में इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

बढ़ती गर्मी के साथ पारा अब 45 डिग्री से भी पार हो चुका है। इस बढ़ती गर्मी के साथ फ्रिज भी कूलिंग भी बेअसर लगने लगी है। वहीं गर्मी से राहत के लिए जितनी एसी की कूलिंग जरूरी है उतनी ही फ्रिज की कूलिंग भी मायने रखती है। फ्रिज की बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि इसे सही टेम्प्रेचर पर सेट किया जाना जरूरी है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Fri, 07 Jun 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Fridge की बेस्ट कूलिंग के लिए सही टेम्प्रेचर है जरूरी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती गर्मी के साथ पारा अब 45 डिग्री से भी पार हो चुका है। इस बढ़ती गर्मी के साथ फ्रिज भी कूलिंग भी बेअसर लगने लगी है। वहीं गर्मी से राहत के लिए जितनी एसी की कूलिंग जरूरी है, उतनी ही फ्रिज की कूलिंग भी मायने रखती है।

फ्रिज के बेहतर कूलिंग के लिए कितना हो टेम्प्रेचर

फ्रिज की बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि इसे सही टेम्प्रेचर पर सेट किया जाना जरूरी है। बहुत से फ्रिज ऐसे ऑप्शन के साथ आते हैं जिनके टेम्प्रेचर को अडजस्ट किया जाए तो यह बेहतर कूलिंग देते हैं।

लेकिन गर्मियों के इस सीजन में फ्रिज का सही टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए यह बड़ा सवाल है।

सैमसंग

सैमसंग अपने ग्राहकों को सलाह देता है कि फ्रिज टेम्प्रेचर को 3°C/37.4F और फ्रिजर को 19°C/-2.2F पर पूरे साल के लिए सेट कर सकते हैं।

Voltas

वहीं, Voltas की अपने ग्राहकों को सलाह है कि फ्रिज का टेम्प्रेचर 3°C से 5°C के बीच सेट करना सही है। फ्रिज का टेम्प्रेचर 18°C से -23°C भी सही रहता है।

ये भी पढ़ेंः AC Tips :आपकी एसी का बार-बार ट्रिप होना देता है ये संकेत, ये 5 उपाय आएंगे आपके काम

फ्रिज की बेहतर कूलिंग के लिए इन बातों का रखें ख्याल

  • फ्रिज की साइड दीवारों से कम से कम 5cm की दूरी हो। वहीं, फ्रिज की पीछे की दीवार से कम से कम 10cm की दूरी हो।
  • फ्रिज को घर में ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए, जहां खिड़की या दरवाजों से सीधी धूप न आती हो।
  • फ्रिज का टेम्प्रेचर 3°C (37.4°F) पर मेंटेन रखें।
  • फ्रिजर का टेम्प्रेचर -19°C (-2.2°F) या -18°C (-0.4°F) पर सेट रख सकते हैं।
  • पावर फ्रिज या पावर कूल फंक्शन का इस्तेमाल ताजा खाने की ज्यादा मात्रा के लिए ही करें।
  • फ्रिज में खाना रखने से दो घंटे पहले पावर फंग्शन को ऑन करें।
  • वहीं फ्रिज में खाना रखने के बाद 5 घंटे बाद पावर फंग्शन को ऑफ करें।
  • फ्रिज में आईक्रीम को फ्रिजर डोर या टॉप सेल्फ रखने से बचें।