Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: धांधली की शिकायत से लेकर नामांकन तक, इन चार Apps से मिलेगा चुनाव की सारी समस्या का समाधान

लोकसभा चुनाव की लहर पूरे देश में तेजी से चल रही है। आज देश में होने वाले चुनावों की तारीख भी सामने आ गई है। ऐसे में कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं जो चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी शिकायत परमिशन और यहां तक की आपके नेताओं की जानकारी को आप तक डायरेक्ट पहुंचा सकते हैं। आज हम इन ऐप्स के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
इन चार ऐप्स से मिलेगा चुनाव की सारी समस्या का समाधान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। आज यानी 16 मार्च को चुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि लोकसभा इलेक्शन 7 चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक चलेंगे। इसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

ऐसे में चुनावी दलों के साथ-साथ आम जनता की सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ने कुछ ऐसे ऐप्स और पोर्टल पेश किए है, जो इसके लिए मददगार साबित होते हैं। इसमें cVIGIL App , KYC App , VHA और suvidha Portal शामिल है। हम आपको बताएंगे कि ये ऐप और पोर्टल किस तरह से मददगार होते हैं । आइये इनके बारे में जानते हैं।

Voter Helpline App या VHA

  • सबसे पहले हम VHA यानी वोटर हेल्पलाइन ऐप की बात करेंगे , जिसे चुनाव आयोग द्वारा 2019 शुरू किया गया था। इसको खासकर के वोटर की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया था।
  • ये ऐप एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जिसमें आपको चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती है।
  • इस ऐप की मदद से आप वोटिंग लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं और यह भी चेक कर सकते हैं कि आप वोट डालने के योग्य हैं या नहीं।
  • इसके साथ ही ऐप की मदद से वोटर्स चुनाव सूची में अपना वोट रजिस्टर कर सकते हैं और जरूरी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं।
  • अगर आपको इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड करना है तो भी यह ऐप मददगार है।

  • इसके अलावा चुनाव चुनाव से जुड़ी जानकारियां, रिजल्ट अपडेट और उम्मीदारों के बारे में डिटेल्स जानने के लिए भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि Voter Helpline App को Google Play Store और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही ये यूजर के लिए बहुत सुरक्षित है, क्योंकि इस ऐप में आपकी या किसी भी यूजर्स की कोई भी जानकारी स्टोर नहीं होती है।
  • इसमें आपको मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मॉडिफिकेशन, डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Voter Helpline App मतदाताओं के लिए ऑल-इन-वन एप, वोटर्स को एक क्लिक पर मिलती हैं कई सुविधाएं; जानिए सबकुछ

KYC या Know Your Candidate App

  • KYC ऐप को आम जनता की मदद से लिए पेश किया गया है, इसमें मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी मिलती है।
  • चुनाव आयोग ने 2022 में Know Your Candidate ऐप को पेश किया था। इलेक्शन कमीशन की इस ऐप में उम्मीदवार से जुड़ी जानकारी और उनके आपराधिक बैकग्राउंड के बारे में सारी डिटेल दी जाती है।
  • अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • KYC ऐप में आपको उम्मीदवार का नाम, पिता/पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, विधानसभा/लोकसभा की जानकारी डिस्प्ले में दिखाई देती है।
  • इसके अलावा केंडिडेट के नामांकन के दौरान दिया गया हलफनामा भी इस एप में अपलोड किया जाता है। सबसे अच्छी बात से है कि मतदाता सीधे उम्मीदवार के हल्फनामे में दी गई जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं।

  • अगर आप अपने उम्मीदवार की शिक्षा और संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं तब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको प्रत्याशियों की कुल आय और संपत्ति का ब्योरा भी दिख जाता है।
  • वहीं अगर आपको किसी उम्मीदवार का आपराधिक बैकग्राउंड जानना है तो आप ऐप में दिख रहे लाल रंग के हाइलाइट बॉक्स में इसके बारे में जान सकते हैं।
  • ऐप में लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान हर सीट के उम्मीदवार की जानकारी अपलोड की जाती है।
  • इसके अलावा इसमें चुनाव के दौरान सभी नामांकन, स्वीकार नामांकन, निरस्त हुए नामांकन और नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी अपलोड की जाती है। सीधी भाषा में कहें तो इस ऐप से आप अपने प्रत्याशी के बारे में सब कुछ जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें -KYC APP: संपत्ति से लेकर चल रहे मुकदमे की जानकरी बस एक क्लिक में, चुनाव आयोग अपडेट करता है प्रत्याशी की हर डिटेल

cVIGIL App

  • चुनाव के दिनों में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसके लिए चुनाव आयोग एक ऐप लॉन्च किया, जिसे cVIGIL कहा जाता है। इस ऐप का इस्तेमाल पहली बार मई 2019 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था। जिसके बाद लगातार इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • इस ऐप की मदद से आप चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत को चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं। ये ऐप अपने ने बहुत खास है, जिसमें कुछ घंटों में अपडेट देने का वादा किया जाता है।
  • अगर आप कोई शिकायत दर्ज करते हैं तो आपको इस ऐप के साथ 100 मिनट के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दिए जाने का वादा किया जाता है।

  • इसके अलावा आप को ऐप में चुनाव सीमा के भीतर एप्लीकेशन के जरिए साइन-इन कर मोबाइल फोन से फोटो/ऑडियो/वीडियो लेकर आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने की सुविधा भी मिलती है।
  • सबसे अच्छी बात ये है कि इस ऐप में आपको अपनी निजी जानकारी डालकर शिकायत करने की जरूरत नही हैं। यूजर बिना अपनी पहचान बताने गुमनाम रूप से ऐप मे अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको जियो टैगिंग की सुविधा भी जोड़ी गई है। ऐसे में जैसे ही आप उल्लंघन की रिपोर्ट के लिए ऐप का कैमरा ऑन करता है वैसे ही ऑटोमैटिकली जियो-टैगिंग इनेबल हो जाती है। इससे आयोग को घटना की सही लोकेशन मिल जाती है।

Suvidha Candidate पोर्टल और ऐप

  • सुविधा एक ऑनलाइन पोर्टल और ऐप है, जो मिटिंग, रैलियों, वाहनों, लाउडस्पीकरों और अन्य सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए वन-स्टॉप समाधान है।
  • आपको बता दें कि सुविधा कैंडिडेट ऐप भारत के चुनाव आयोग द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है।
  • इस ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है।
  • इस ऐप का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रैडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं।
  • इस ऐप के साथ आप प्रचार के लिए आवश्यक अनुमतियों की सूची देख सकते हैं।
  • अपने अनुमति आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
  • परमिशन फॉम को डाउनलोड करने और उसे ऑनलाइन जमा करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह उम्मीदवारों को उनके आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक मंच प्लेटफॉर्म है। इससे उनका समय बचता है और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2024: चुनाव में किसी भी तरह की धांधली की तुंरत करें शिकायत, cVIGIL App ऐसे करें इस्तेमाल