ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस हैं ये लेटेस्ट Smartwatches, कीमत 5000 रुपये से कम
भारतीय बाजार इस समय सस्ती Smartwatches से भरा है। इन स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन SpO2 सेंसर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर का सपोर्ट दिया जा रहा है। हम आपको यहां ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 5000 रुपये से कम है।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 09 Nov 2021 03:53 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन की तरह अब भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टवॉच की बाढ़ आ गई है। इन किफायती स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट-रेट सेंसर समेत ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं। पहले ये फीचर्स केवल प्रीमियम रेंज की स्मार्टवॉच में मिलते थे। यदि आप अपने लिए नई कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें आपको 5000 रुपये से कम कीमत वाली स्मार्टवॉच मिलेंगी, जो आपको पसंद आ सकती है।
Gionee STYLFITकीमत : 2,999 रुपये
Gionee STYLFIT स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का टच डिस्प्ले है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में मल्टी-स्पोर्ट्स मोड, 100 से ज्यादा वॉच फेस, मैसेज नोटिफिकेशन समेत ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट-रेट और स्लीप मॉनिटर की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें 3 दिन का बैकअप देने वाली दमदार बैटरी भी दी गई है।
Zebronics ZEB-FIT4220CH
कीमत : 3,999 रुपयेZebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस, 7 स्पोर्ट्स मोड, बिल्ट-इन माइक और स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में पांच दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट-रेट और स्लीप मॉनिटर करने में सक्षम है। इस वॉच को IP67 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉच वाटर रसिस्टेंट है।
Crossbeats Orbit Sportकीमत : 4,499 रुपयेGionee और फायर-बोल्ट की स्मार्टवॉच की तरह यह वॉच भी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इसमें गोल डायल दिया गया है, जिसका साइज 1.3 इंच है। इसमें 24 घंटे हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटर की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें वूमेन हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 10 मल्टी-स्पोर्ट्स मोड समेत कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 4 दिन का बैकअप देती है।
Fire-Boltt Talk Bluetooth Calling Smartwatchकीमत : 4,999 रुपयेफायर-बोल्ट की यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। आप इस वॉच के जरिए किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस वॉच में 1.28 इंच का गोल डायल दिया गया है। साथ ही इसमें खास सेंसर्स का सपोर्ट दिया गया है, जिसके जरिए ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट-रेट और ब्लड प्रेशर को मॉनिटर किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है।
नोट: इस स्मार्टवॉच की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।