Move to Jagran APP

Gmail अकाउंट हैक होने के बाद, ऐसे करें रिकवर और सिक्योर

अगर, आपका भी Gmail अकाउंट हैक हो गया हो या फिर आप लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको आपके Gmail अकाउंट को रिकवर करने के लिए आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sun, 17 Feb 2019 10:39 AM (IST)
Hero Image
Gmail अकाउंट हैक होने के बाद, ऐसे करें रिकवर और सिक्योर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सेवा है। शायद .ही वजह है कि Google की इस ई-मेल सेवा पर हैकर्स की नजर सबसे ज्यादा रहती है। यही नहीं दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर एंड्रॉइड यूजर्स Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। अगर, आपका भी Gmail अकाउंट हैक हो गया हो या फिर आप लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको आपके Gmail अकाउंट को रिकवर करने के लिए आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको Gmail अकाउंट को सुरक्षित करने के स्टेप्स भी बताएंगे।

Gmail अकाउंट को रिकवर करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

  • सबसे पहले Gmail के अकाउंट रिकवरी पेज पर जाएं
  • अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने रिकवरी ई-मेल आईडी भी दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके बाद Gmail आपके पंजीकृत (रजिस्टर्ड) नबंर या ई-मेल आईडी पर एक सिक्युरिटी कोड भेजेगा।
  • इस कोड को वेरिफाई करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप उस सिक्युरिटी सवाल का जवाब भी दे सकते हैं, जो आपने अकाउंट सेटअप करते समय बनाया होगा।
  • एक बार रिकवरी कोड रिसीव करने के बाद, Gmail में इसे दर्ज करें और फिर गूगल आपसे पासवर्ड बदलने को कहेगा।
  • दोबारा लॉग इन करने के बाद Gmail आपसे एक बार सिक्युरिटी चेक के लिए कहेगा। ध्यान रहे कि सिक्युरिटी चेक करने के बाद अपनी जानकारियों को बदल दें ताकि दोबारा से आपका अकाउंट हैक न हो पाए।
अगर आप अपनी जानकारियों को नहीं बदलते हैं तो आपका अकाउंट दोबारा हैक हो सकता है। स्मार्टफोन यूजर्स के कई ऐप्स के अलावा बैंकिंग से लेकर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी Gmail अकाउंट से लिंक होते हैं। आपका Gmail अकाउंट दोबारा हैक न हो सके इसके लिए आज हम आपको कुछ सिक्युरिटी टिप्स देने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने Gmail अकाउंट को सिक्योर कर सकेंगे।

Gmail अकाउंट सिक्योर (सुरक्षित) करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

  • Gmail अकाउंट को सिक्योर करने के लिए आपको सिक्युरिटी चेकअप में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। यह गूगल की सर्विस है जिससे यूजर्स को कनेक्टेड ऐप्स, डिवाइसेज, अकाउंट परमिशन्स आदि चेक कर यह पता करने में मदद मिलती है कि उनका अकाउंट सेफ है या नहीं।
  • अपने Gmail अकाउंट की पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।
  • इसके अलावा उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स के भी पासवर्ड भी बदल दें जो आपके Gmail अकाउंट से कनेक्ट हों।
  • इसके अलावा आप यह भी सुनिश्चित कर ले कि आपने जो रिकवरी फोन नंबर या ई-मेल का इस्तेमाल किया है वह सही हो।
ऐसा करने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा और इसके हैक होने की संभावना भी कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

OnePlus अपना 5G स्मार्टफोन MWC 2019 में कर सकता है पेश, पढ़ें डिटेल्स

आप भी कर रहे हैं 5G का इंतजार तो हो जाएं सावधान, हैकर्स के पास होगा आपके फोन एक्सेस!

Oppo Find Z को स्नैपड्रगैन 855 प्रोसेसर और 5G के साथ ऑनलाइन किया गया स्पॉट