Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gmail Security Tips: कब-कब और कितने डिवाइस में खुला है आपका ईमेल, ऐसे खुलेगा कच्चा चिट्ठा

क्या आप भी जीमेल का इस्तेमाल अलग-अलग डिवाइस में करते रहते हैं अगर हां तो कभी न कभी मन में ये बात जरूर आई होगी कि ईमेल आईडी न जाने कितने डिवाइस में खुली हुई है। कहीं ईमेल आईडी ऐसे अनजान डिवाइस में तो नहीं खुली जिसे आप इस्तेमाल ही नहीं कर रहे। कहीं आपकी सहमति के बिना कोई दूसरा आपकी ईमेल आईडी तो इस्तेमाल नहीं कर रहा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 11 Aug 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Gmail Security Tips: कौन-से डिवाइस में हो रहा है आपके जीमेल का इस्तेमाल, ऐसे करें पता

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की इमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होगी। क्या आपको भी ईमेल की सिक्योरिटी की चिंता रहती है? क्या आप भी जीमेल का इस्तेमाल अलग-अलग डिवाइस में करते रहते हैं, अगर हां तो कभी न कभी मन में ये बात जरूर आई होगी कि ईमेल आईडी न जाने कितने डिवाइस में खुली हुई है। कहीं ईमेल आईडी ऐसे अनजान डिवाइस में तो नहीं खुली जिसे आप इस्तेमाल ही नहीं कर रहे। कहीं आपकी सहमति के बिना कोई और तो आपकी ईमेल आईडी इस्तेमाल नहीं कर रहा। इन सब बातों का डर आम हो सकता है। क्या आप जानते हैं आप कुछ तरीकों की मदद से चुटकियों में ईमेल की सिक्योरिटी को पुख्ता कर सकते हैं और अपने मन से इस डर को हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं।

कहां हो रहा अकाउंट का इस्तेमाल

अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट का इस्तेमाल कहां किन-किन डिवाइस में हो रहा है। सारे डिवाइस आपके ही हैं या नहीं तो इसके लिए फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं-

  • सबसे पहले फोन या लैपटॉप पर जीमेल आईडी ओपन करनी होगी।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Manage your Google Account पर टैप करना होगा।
  • अब राइट कॉर्नर से Security ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • Your devices में Where you’re signed in ऑप्शन पर आना होगा।
  • यहां फोन और पीसी की जानकारी नजर आ जाएगी।
  • यहां पर किसी डिवाइस को लेकर करंट सेशन की जानकारी मिलती है।
  • इसके अलावा, कितने मिनट पहले कौन-से डिवाइस में अकाउंट इस्तेमाल हुआ चेक कर सकते हैं।

कौन-सी जगह से इस्तेमाल हो रहा अकाउंट

जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल कौन-सी जगह से कब किया जा चुका है और कब किया जा रहा है, दोनों ही जानकारियां पा सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले जीमेल ओपन करना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर बॉटम राइट कॉर्नर पर Last account activity पर आना होगा।
  • यहां Details पर टैप करना होगा।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी।
  • लिस्ट में डिवाइस एक्सेस टाइप, लोकेशन और टाइम की डिटेल सामने आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Google Gmail: मेल टाइप करने के बाद ऐसे करें शेड्यूल, सही टाइम पर अपने आप हो जाएगा सेंड