Smart Mobile Phone Price: नए साल की शुरुआत में इन धांसू स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, यहां देखें पूरी लिस्ट
2021 की शुरुआत में ही ज्यादातर टेक कंपनियों ने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ पुराने डिवाइस की कीमत में कटौती की है। आज हम आपके लिए उन स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कीमत को हाल ही में कम किया गया है।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 19 Jan 2021 11:14 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। नए साल की शुरुआत स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहद खास रही है, क्योंकि ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने कुछ चुनिंदा हैंडसेट की कीमत में भारी कटौती की है। अगर आप नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा डिवाइस लेकर आए हैं, जिनकी कीमतों को हाल ही में कम किया गया है। आइए इन स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर...
Samsung Galaxy A51 नई कीमत : 6GB + 128GB - 20,999 रुपये
8GB + 128GB - 22,499 रुपये पुरानी कीमत : 6GB + 128GB - 23,999 रुपये
8GB + 128GB - 25,999 रुपयेइस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और यह Exynos 9611 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है। इसके दी गई स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Nokia 5.3नई कीमत : 4GB + 64GB - 12,999 रुपये 6GB + 64GB - 14,499 रुपये पुरानी कीमत : 4GB + 64GB - 13,999 रुपये 6GB + 64GB - 15,499 रुपयेNokia 5.3 में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी शौकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
Poco M2 Proनई कीमत : 4GB + 64GB - 12,999 रुपये 6GB + 64GB - 13,999 रुपये पुरानी कीमत : 4GB + 64GB - 13,999 रुपये 6GB + 64GB - 14,999 रुपये POCO M2 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। अगर डिजाइन की बात करें, तो फोन में डुअल टोन डिजाइन मिलेगी। फोन के रियर और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। POCO M2 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्राइड 10 पॉवर्ड होगा। फोन के रियर पैनल पर 48MP का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आएगा। वहीं सेकेंडरी कैमरे के लिए 8MP लेंस मिलेगा। साथ ही माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5MP कैमरा ऑफर किया गया है। इसके अलावा 2MP का एक अन्य कैमरा दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का इन-स्क्रीन AI Selfie कैमरा दिया गया है।
Oppo A12नई कीमत : 3GB + 32GB - 8,490 रुपये 4GB + 64GB - 10,990 रुपयेपुरानी कीमत : 3GB + 32GB - 9,990 रुपये
4GB + 64GB - 11,490 रुपयेOppo A12 में 720x1520 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। एंड्राइड 9 पर आधारित इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P35 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230mAh की बैटरी दी गई है।
नोट : इस डिवाइस की कीमत में कटौती केवल ऑफलाइन स्टोर्स के लिए की गई है।