Move to Jagran APP

जीमेल अकाउंट की सुरक्षा के लिए Google Authenticator App आएगा काम, हैकिंग से बचने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

Google Authenticator App आज कल साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स हैकिंग के अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को पक्का करना जरूरी है। इसके लिए आप Google Authenticator App का इस्तेमाल कर सकते हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 19 Mar 2023 12:03 PM (IST)
Hero Image
Google Authenticator App To Protect Google Gmail Account, Pic Courtesy- Jagran File
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल के ईमेल सर्विस प्रोवाइडर ऐप जीमेल का इस्तेमाल हर वर्किंग प्रोफेशनल द्वारा किया जाता है। यह ऐप डॉक्युमेंट को सेंड और रिसीव करने की सुविधा के साथ गूगल यूजर्स के लिए फ्री है। अगर आप भी गूगल के जीमेल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मेल हैकिंग से बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए।

आज कल साइबर हैकर्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर हैकिंग का जाल बिछा रहे हैं, ऐसे में संवेदनशील जानकारियों वाले ऐप जीमेल की सुरक्षा को पक्का करना जरूरी है।

Google Authenticator App को करें डाउनलोड

गूगल की ओर से ही यूजर्स के लिए एक ऐसा ऐप पेश किया जाता है कि जिसकी मदद से आप अपने जीमेल अकाउंट की सुरक्षा पक्की कर सकते हैं।

जीमेल अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए आप Google Authenticator App की मदद ले सकते हैं। गूगल का यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए फ्री में पेश होता है।

Google Authenticator App ऐसे करता है काम

Google Authenticator App की मदद से यूजर के अकाउंट के लिए एक सिक्योरिटी फीचर पेश किया जाता है। ऐप की मदद से एक कोड जेनेरेट किया जाता है, जिसका इस्तेमाल अकाउंट लॉग-इन के दौरान किया जाता है।

खास बात ये है कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से अलग इस ऐप में जेनेरेट हुआ सिक्योरिटी कोड एसएमएस के जरिए नहीं भेजा जाता। यानी हैकर्स अगर आपके स्मार्टफोन और उस आने वाले एसएमएस पर कंट्रोल पा भी लेता है तो भी सिक्योरिटी कोड तक उसकी पहुंच नहीं होती।

Google Authenticator App को ऐसे करें सेटअप

  • सबसे पहले यूजर को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Google Authenticator App डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप के सेटअप के लिए, गूगल अकाउंट को ओपन करना होगा।
  • यहां ‘Security and Sign-in' के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां ‘Two-Step Verification' पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रॉल डाउन करने पर Authenticator App के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां अपने डिवाइस Android या iPhone को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब, Google Authenticator app को ओपन कर ‘+' आइकन पर टैप करना होगा।
  • यहां ‘Scan Barcode' और ‘Manual Entry' में से एक को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब ‘Time-based' को टर्न ऑन करना होगा।
इस तरह ऐप सेटअप के बाद, जब भी आप गूगल अकाउंट से जुड़े ऐप्स को खोलेंगे, आपको 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा। यह कोड ऐप पर ही मिलेगा। किसी भी ऐप को एक्सेस करने के लिए पहले Google Authenticator App में मिले सिक्योरिटी कोड को दर्ज करना जरूरी होगा।