Move to Jagran APP

आपकी Google सर्च हिस्ट्री नहीं कर पाएगा कोई ट्रैक, ये स्टेप्स करें फॉलो

इस अपडेट के जरिए यूजर्स अपने डाटा को मैनेज कर पाएंगे। यूजर्स के लिए यह प्रक्रिया पहले से आसान हो जाएगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 28 Jun 2019 10:15 AM (IST)
Hero Image
आपकी Google सर्च हिस्ट्री नहीं कर पाएगा कोई ट्रैक, ये स्टेप्स करें फॉलो
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। यूजर्स Google पर अपने डाटा को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने लोकेशन हिस्ट्री और एक्टिविटी डाटा के लिए ऑटो-डिलीट कंट्रोल रोलआउट कर दिया गया है। इस अपडेट को एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स अपने डाटा को मैनेज कर पाएंगे। यूजर्स के लिए यह प्रक्रिया पहले से आसान हो जाएगी। गूगल पर लोकशन ट्रैकिंग, वेब और ऐप ऐक्टिविटी हिस्ट्री तब तक बनी रहती है जब तक यूजर्स उसे खुद से डिलीट नहीं करते हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि इस नए अपडेट में यूजर एक्सपीरियंस, सर्च पर्सनलाइजेनश और एड टारगेटिंग पहले से काफी बेहतर की जाएगी। इस नए कंट्रोल के साथ यूजर्स Google से हर 3 महीने या हर 18 महीने की हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे। आप दोनों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। इसे कैसे एक्टिवेट करना है इसकी जानकारी हम आपके दे रहे हैं।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

इस तरह करें Google सर्च हिस्ट्री को ऑटोमैटिकली डिलीट: 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Account पर जाना होगा।
  • यहां आपको My Activity section पर जाकर नए choose to delete automatically विकल्प ऑप्शन को चुनना होगा। यह विकल्पल आपको लोकेशन हिस्ट्री एरिया में मिलेगा।
  • अब जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें आपको अपने मुताबिक टाइम फ्रेम को चुनना होगा।
  • इसके बाद आप डिलीट डाटा मैनुअली को भी चुन सकते हैं।
वहीं, Google अपनी ऐप में कई फीचर्स को टेस्ट कर रहा है। इन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में टेस्ट किया जा रहा है। इनमें से एक क्षेत्र में एक ऐसा फीचर टेस्ट किया जा रहा है कि जिसमें यूजर्स किसी के साथ भी सर्च पेज शेयर कर सकती है। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर को ऐप के बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। इससे यूजर्स का समय भी बचेगा और URL को कॉपी पेस्ट कर अपने दोस्तों को भेजने वाली मेहनत भी कम होगी।

इसकी जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Google Maps से संबंधित कुछ बुक्स भी उपलब्ध कराई गई है। इनमें से एक का नाम Things You Didn’t Know You Could Do With Google Maps है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

आपका स्मार्टफोन भी हो सकता है ब्लास्ट, इन 10 तरीकों से रखें खुद को सुरक्षित

Realme C2 मात्र Rs 99 में हो सकता है आपका, आज 12PM बजे Flipkart पर सेल के लिए होगा उपलब्ध

PUBG Mobile: जल्द आएगा नया गेम, जानें अब तक उपलब्ध जानकारी