Google Bard AI Chatbot: क्या है गूगल बार्ड, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
Complete Guide on Signing up and Using Google Bard गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड के एक्सेस को लेकर जानकारी दी है। ऐसे में गूगल बार्ड के बारे में सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 22 Mar 2023 06:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल के बार्ड का जिक्र लंबे समय से चल रहा है। जहां पहले ओपनएआई का चैटबॉट चैटजीपीटी चर्चा में था, वहीं इसके राइवल के रूप में गूगल के बार्ड का नाम सामने आया। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर गूगल बार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है। इस आर्टिकल में आपको दोनों ही बातों का जवाब देंगे।
क्या है गूगल बार्ड
आसान भाषा में समझें तो बार्ड टेक कंपनी गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल यूजर द्वारा सवालों के जवाब जानने के लिए किया जाता है।
यह ठीक माइक्रोसॉफ्ट के बिंग और ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसा ही मॉडल है। यह यूजर के साथ चैट कर सकता है। बार्ड को गूगल ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बनाया है, जिसे कंपनी ने LaMDA ( Language Model for Dialogue Applications) का नाम दिया है।
कैसे काम करता है गूगल बार्ड
गूगल का एआई मॉडल दूसरे चैटबॉट की तरह ही यूजर से चैट कर सकता है। यूजर द्वारा किसी भी सवाल को पूछने पर बार्ड से जवाब पाए जा सकते हैं। बार्ड यूजर के लिए सवालों के जवाब गूगल सर्च इंजन की मदद और कई मौकों पर खुद से भी तैयार कर देता है।बार्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है। टेक्नोलॉजी इस तरह से तैयार की गई है कि यह एक साथ कई शब्दों को पढ़ने, उन पर गौर करने और एक शब्द को दूसरे शब्द से रिलेट कर सकती है, जिसके बाद यह सवालों के बेहतर जवाब तैयार किए जा सकते हैं।