Move to Jagran APP

खतरनाक साबित हो सकता है Google Chrome इस्तेमाल करना, इस तरह करें फेक एड्रेस बार स्पॉट

Inception Bar मेथड को फेक एड्रेस बार डिस्प्ले बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह तब तक गायब नहीं होता है जब तक यूजर दूसरी वेबसाइट न चला जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 30 Apr 2019 05:02 PM (IST)
Hero Image
खतरनाक साबित हो सकता है Google Chrome इस्तेमाल करना, इस तरह करें फेक एड्रेस बार स्पॉट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इंटरनेट को अगर सही से इस्तेमाल न किया जा तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। Google Chrome ब्राउजर में एक सुरक्षा कमी के तहत फेक एड्रेस बार बनाकर फिशिंग हमले किए जा रहे हैं। इस बग को जेम्स फिशर नाम के एक डेवलपर ने ढूंढा है। जेम्स ने बताया कि जब यूजर ब्राउजर पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करता है तो Chrome मोबाइल ऐप एड्रेस बार को किस तरह गायब कर देता है। जेम्स ने इसे The Inception Bar मेथड कहा है। इसे फेक एड्रेस बार डिस्प्ले बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह तब तक गायब नहीं होता है जब तक यूजर दूसरी वेबसाइट न चला जाएगा।

यह यूजर को असली एड्रेस बार को देखने की अनुमति नहीं देता है। जेम्स ने इसे साबित करने के लिए एक डेमोन्सट्रटेड प्रूफ भी दिया है। इस बग के जरिए यूजर की जानकारी चुराने के लिए लार्ज-स्केल फिशिंग कैंपेन चलाए जा रहे हैं। जेम्स ने यह बताया है कि किस तरह से कोई वेबसाइट फेक एड्रेस बार का इस्तेमाल कर यूजर को वहां ले जाया जाता है जहां उसे नहीं होना चाहिए। यह सब इसलिए हो पाता है क्योंकि क्रोम के मोबाइल वर्जन में जो UI है वो पेज स्क्रॉल डाउन करने के साथ गायब हो जाता है।

Google की कुछ बुक्स Amazon पर उपलब्ध है। इन बुक्स में Google की स्टोरी और गूगल की करियर गाइड शामिल हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

वैसे तो गूगल इस कमी को सुधारने की कोशिश कर रहा है लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप फेक एड्रेस बार को स्पॉट कर सकते हैं।

  • यूजर क्रोम ऐप को UI दिखाने के लिए फोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रोम ऐप ओपन करने के बाद फोन को लॉक करना है और उसके बाद अनलॉक करना है।
  • यह क्रोम ऐप विंडो को रिसेट कर देती है। इससे आप UI को देख पाएंगे। अगर URL फेक होगा तो आपको दो URL बार दिखाई देंगी। जो ऊपर की तरफ होगी वो असली बार होगी। वहीं, जो नीचे की तरफ होगी वो फेक बार होगी।
  • अगर आप मल्टीपल टैब्स पर काम कर रहे हैं तो आपको टैब आइकन के नंबर्स पर गौर से ध्यान देना होगा। इंसेपशन बार हमेशा गलत नंबर दिखाता है।
  • क्रोम एंड्रॉइड में नई डार्क मोड फीचर के तहत इंसेपशन बार को स्पॉट करना बेहद आसान है। जब डार्क मोड इनेबल होगा तो URL बार और अन्य UI एलिमेंट्स ब्लैक में दिखाई देगा। वहीं, फेक URL व्हाइट में होगा। अगर आप नॉर्मल क्रोम मोबाइल UI थीम इस्तेमाल कर रहे हैं तो फेक URL ब्लैक में दिखाई देगा।
वैसे तो हैकिंग से बचने के लिए कई तरीके उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन इनके लिए कुछ किताबें भी उपलब्ध हैं। आप इन्हें Amazon से खरीद सकते हैं। 200+ Ways to Protect Your Privacy को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Prevent Your Voicemail & Cell Phone being Hacked बुक को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

OnePlus Playback वीडियो में OnePlus 7 किया गया स्पॉट, जानें संभावित फीचर्स

Amazon Pay एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाया पेमेंट का नया तरीका, आसानी से कर पाएंगे मनी ट्रांसफर

Apple 5G रेस में करेगा एंट्री, वर्ष 2021 में लॉन्च कर सकता है 5G iPad Pro: रिपोर्ट