Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फोन पर दोस्त से कर रहे हैं सीक्रेट बात, Google पर तुंरत नजर आएगा वैसा ही ऐड; इस सेटिंग के ऑन होने पर होता है ऐसा

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपने गूगल सर्च के दौरान उन्हीं चीजों के ऐड्स पाएं हों जिनका आपने दोस्त के साथ कुछ समय पहले जिक्र किया हो। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। इसी के साथ वे इंटरनेट यूजर जिनके साथ अभी तक ऐसा नहीं हुआ है उन्हें भी ध्यान देना जरूरी है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 17 Dec 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
फोन पर दोस्त से कर रहे हैं सीक्रेट बात, Google पर तुंरत नजर आएगा वैसा ही ऐड

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपने गूगल सर्च के दौरान उन्हीं चीजों के ऐड्स पाएं हों, जिनका आपने दोस्त के साथ कुछ समय पहले जिक्र किया हो।

अगर हां, तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। इसी के साथ वे इंटरनेट यूजर जिनके साथ अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, उन्हें भी ध्यान देना जरूरी है।

आपका फोन सुन रहा है आपकी हर बात

दरअसल, यह बात आपको चौंका सकती है कि आपका स्मार्टफोन आपकी हर बात सुन रहा होता है। आप किसी दोस्त से बातचीत करते हुए किसी सामान का जिक्र कर रहे हैं तो अगले ही पल आपको फोन पर उसी सामान का ऐड नजर आ सकता है। ऐसा होने के पीछे आपके फोन में ऑन एक सेटिंग है।

फोन में कौन-सी सेटिंग है ऑन

दरअसल, गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने के साथ अगर फोन में माइक्रोफोन का एक्सेस ऑन रखा गया हो तो फोन में ऐसे ऐड्स मिलते रहेंगे। दरअसल, माइक्रोफोन का एक्सेस देने के साथ ही क्रोम पर वेबसाइट्स को यूजर का इंटरेस्ट जानने में मदद मिलने लगती है।

यानी किसी सामान का जिक्र होने पर शॉपिंग वेबसाइट क्रोम यूजर को वही सामान दिखाती हैं, ताकी यूजर उन्हें खरीदने पर ध्यान दे। हालांकि, जैसे ही आप फोन के माइक्रोफोन का एक्सेस बंद कर देते हैं। क्रोम पर मौजूद वेबसाइट आपकी आवाज को ट्रैक नहीं कर पाती हैं।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp का नया Message Pin फीचर Chat Pin से है एकदम अलग, 1 महीने तक नहीं गायब होगा जरूरी मैसेज

क्रोम पर ऐसे बंद करें माइक्रोफोन एक्सेस

  • सबसे पहले फोन में क्रोम ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर बने तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर Settings पर क्लिक करना होगा।
  • अब Site Settings पर टैप करना होगा।
  • अब यहां Microphone पर टैप करना होगा।
  • अब इस टॉगल को ऑफ करना होगा।
  • ऐसा करने के साथ ही Microphone के नीचे Blocked नजर आएगा।
  • किसी खास वेबसाइट या Google.com को परमिशन दी है तो इस पर लॉन्ग प्रेस कर एक्सेस को ब्लॉक कर दें।