Move to Jagran APP

Google Duo में वीडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, जानें कैसे करेगा काम

वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स गूगल डूओ पर स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने नया अपडेट रोल आउट किया है।

By Bani KalraEdited By: Updated: Wed, 23 May 2018 08:31 AM (IST)

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल के वीडियो कॉलिंग एप में नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने दोस्तों के साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। गूगल डूओ के इस फीचर का इंतजार यूजर्स बहुत दिनों से कर रहे थे। हांलाकि ये फीचर स्काइप के वीडियो कॉलिंग एप पर पहले से ही मौजूद है।

रोल आउट किया नया अपडेट

गूगल इस फीचर पर कई महीने से काम कर रहा था। गूगल ने गूगल डूओ वर्जन 34 अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ ही यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर अपने स्क्रीन को अपने फ्रेंडस के जरिए शेयर कर सकते हैं।

इस तरह करेगा काम

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉल के दौरान गूगल डूओ के कॉलिंग स्क्रीन के बाईं ओर एक स्क्रीन शेयरिंग आइकन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद म्यूट बटन और फ्रंट और रियर कैमरा टूगल बटन के ठीक ऊपर न्यू स्क्रीन बटन दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे एक वार्निंग मैसेज पॉप-अप होगा जिसमें लिखा होगा, डूओ आपके स्क्रीन की सभी चीजें कैप्चर करना शुरू करेगा। इसके साथ एक चेक बॉक्स बना होगा जिस पर टैप करते ही आपको ये वार्निंग मैसेज भविष्य में नहीं दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप स्टार्ट नाउ पर टैप करेंगे, स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सामने वाला यूजर आपके स्क्रीन को एक्सेस कर सकेगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक लाल पट्टी दिखाई देगी, जो यह दर्शाएगा की आपके स्क्रीन की रिकार्डिंग शुरू हो चुकी है।
  • आप चाहें तो स्टॉप बटन पर टैप करके रिकार्डिंग को बंद कर सकेंगे।

इस्तेमाल करने में हो रही है परेशानी

हांलाकि कुछ यूजर्स को इस फीचर के इस्तेमाल में फिलहाल परेशानी आ रही है। कई यूजर्स ने इस फीचर के इस्तेमाल में आ रही परेशानी को रिपोर्ट भी किया है। यूजर्स ने बताया की फीचर रोल आउट होने के बाद जब इसे इस्तेमाल किया गया तो यह फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसमें वीडियो की जगह केवल रूकी हुई तस्वीर ही दिखाई दे रही थी। इसके अलावा कभी-कभी स्क्रीन ब्लैंक भी हो रही थी।

यह भी पढ़ें :

24MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन हॉनर प्ले7 हुआ लॉन्च, पैनासोनिक Eluga I7 से होगी टक्कर

12K क्वालिटी में शूट हुआ न्यूयॉर्क सिटी का वीडियो, एचडी क्वालिटी से 48 गुना बेहतर

समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर किया याद