Move to Jagran APP

काम की खबर: Google आपकी हर एक हरकत पर रखता है नजर, ऐसे करें इसे ब्लॉक

Google को यहां तक पता है कि आप कहां जाते हैं और क्या सर्च करते हैं। आपको शायद ही इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। आप चाहे तो इसे ब्लॉक कर सकते हैं। आज हम आपको यहां गूगल लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने का तरीका बताएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 07:22 AM (IST)
Hero Image
सर्च इंजन गूगल की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल आज की तारीख में हम सभी किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए करते हैं। क्योंकि हमें भरोसा है कि गूगल पर उपलब्ध जानकारी 100 प्रतिशत सही है। लेकिन यह गूगल ही है जो हर पल हमारे स्मार्टफोन पर नजर रखता है। गूगल को यहां तक पता होता है कि हम कहां जा रहे हैं और हम क्या सर्च कर रहे हैं। दरअसल, यह प्लेटफॉर्म अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ही हमारे डेटा का उपयोग करता है, जिससे हमें सटीक परिणाम मिल सकें। अगर आप नहीं चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन ट्रैक करें, तो आज हम आपको यहां एक तरीका बता सकेंगे, जिसके जरिए आप उसे ब्लॉक कर सकेंगे। आइए जानते हैं...  

ऐसे करें लोकेशन ट्रैकिंग बंद

बता दें कि लोकेशन ट्रैकिंग को बंद करने के दो विकल्प हैं। पहले तरह के ऑप्शन में आपकी डिवाइस के सभी ऐप की लोकेशन डेटा की परमिशन को ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

परमिशन ब्लॉक करने का पहला ऑप्शन 

  • यूजर को एंड्राइड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा 
  • इसके बाद लोकेशन डेटा पर क्लिक करना होगा 
  • फिर लोकेशन परमिशन के लेफ्ट स्वाइप करके टर्न ऑफ किया जा सकेगा। इसी तरह लोकेशन परमिशन को टर्न ऑन भी किया जा सकेगा 

परमिशन ब्लॉक करने का दूसरा ऑप्शन 

Google अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करके भी लोकेशन ट्रैकिंग को टर्न ऑफ किया जा सकेगा। इससे सभी Google एप्स और सर्विस को सिंगल स्वाइप करके बंद किया जा सकेगा।

  • Google अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद Google अकाउंट के Privacy & Personalization पर क्लिक करना होगा 
  • एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की Location Histry पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ किया जा सकेगा 
Google सर्च में जल्द आएगा डार्क मोड

Google सर्च वेबसाइट ने पिछले साल डेस्कटॉप के लिए डॉर्क मोड की विस्तृत तौर पर टेस्टिंग की थी। वही अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने एक बार फिर डॉर्क मोड की टेस्टिंग शुरू की है। Google का डॉर्क मोड फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन अब कंपनी डॉर्क मोड फीचर डेस्कटॉप यूजर के लिए भी लाने जा रही है।

Google के प्रवक्ता का बयान 

The Verge को दिए इंटरव्यू में Google के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी अपने यूजर्स को सर्चिंग का शानदार एक्सपीरिएंस देने के लिए हमेशा नए फीचर्स की टेस्टिंग करती रहती है। लेकिन शायद डॉर्क मोड को लेकर कंपनी को ज्यादा कोई ऐलान करने की जरूरत नहीं है।