स्पैलिंग मिस्टेक की वजह क्या आप भी हुए हैं शर्मिंदा! Smartphone की इस सेटिंग को तुरंत कर लें ऑन
स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है। इंटरनेट पर जानकारियों को सर्च करना हो या दोस्त या रिश्तेदार को मैसेज करना हो हर जगह टाइपिंग का ही इस्तेमाल होता है।इसी के साथ एक लेटर या शब्द की वजह से अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती है। टाइपिंग के दौरान किसी वर्ड की स्पैलिंग मिस्टेक का डर हमेशा बना रहता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 08:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय की जरूरत है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है। इंटरनेट पर जानकारियों को सर्च करना हो या दोस्त या रिश्तेदार को मैसेज करना हो, हर जगह टाइपिंग का ही इस्तेमाल होता है।
स्पैलिंग को लेकर नहीं होगी गलती
इसी के साथ एक लेटर या शब्द की वजह से अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती है। टाइपिंग के दौरान किसी वर्ड की स्पैलिंग मिस्टेक का डर हमेशा बना रहता है।
कई बार गलत स्पैलिंग की वजह से शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है। कैसा हो अगर आपके स्मार्टफोन में टाइप की गई कोई भी स्पैलिंग खुद-ब-खुद करेक्ट हो जाए।जी हां, ऐसा हो सकता है। गूगल जी बोर्ड की एक खास सेटिंग की मदद से स्पैलिंग को करेक्ट किया जा सकता है।
दरअसल, एंड्रॉइड फोन में गूगल जी बोर्ड के साथ ऑटो-करेक्शन और स्पैल चेक सेटिंग मिलती है। इन सेटिंग को इनेबल कर दें तो गलत स्पैलिंग की चिंता नहीं रहती।