Move to Jagran APP

Car Crash Detection: अब भारतीयों को भी मिलेगा Google का ये खास फीचर, इन डिवाइस में दिखेगी सुविधा

अक्सर हम इन घटनाओं के बारे में सुनते हैं जहां iPhone के कार क्रैश डिटेक्शन फीचर के बारे में सुनते हैं जिसके चलते कई लोगों की जान बचाई गई। अब गूगल भी अपने इस फीचर को भारत में ला रहा है। यह फीचर पिक्सल फोन में मिलेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 03 Nov 2023 01:40 PM (IST)
Hero Image
गूगल ने भारत में पेश किया Car Crash Detection फीचर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple का जाना माना फीचर कार क्रैश डिटेक्शन (Car Crash Detection) अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी होगा। जी हां गूगल ने इस फीचर को भारत में उपलब्ध कराया है। हालांकि यह फीचर केवल पिक्सल फोन के साथ ही उपलब्ध होगाष कंपनी का कहना है कि यह एक सिक्योरिटी फीचर है, जो आपको कार दुर्घटना की स्थिति में सहायता देगा।

बता दें कि पहले इस फीचर को अमेरिका में पेश किया गया था, लेकिन अब यह भारत में भी मौजूद है। गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया कि कंपनी ने इस फीचर भारत, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड को लिस्ट में शामिल किया गया है। सीधी भाषा में कहें तो यह सुविधा 20 अन्य देशों में उपलब्ध है।

यह  भी पढ़ें - Google For India 2023: ChromeBook के बाद अब Google Pixel 8 भी बनेगा भारत में, यहां जानें सारी डिटेल

इन फोन में मिलती है सुविधाएं

यह सुविधा भारत सभी Pixel फोन में दिया जाएगा, हम यहां आपको सभी फोन की लिस्ट दे रहे हैं।

  • Google Pixel 4a
  • Google Pixel 5
  • Google Pixel 5a 5G
  • Google Pixel 6
  • Google Pixel 6 Pro
  • Google Pixel 6a
  • Google Pixel 7
  • Google Pixel 7 Pro
  • Google Pixel 7a
  • Google Pixel 8
  • Google Pixel 8 Pro
  • Google Pixel Fold

कैसे काम करता है फीचर?

  • ये फीचर एपल के कार क्रैश डिटेक्शन फीचर की तरह ही काम करता है। जब आपकी कार किसी दुर्घटना का शिकार होती है, तो यह ऑटोमेटिकली एक्टिव होकर अधिकारियों को कॉन्टेक्ट करता है।
  • अगर आप इस एक्सिडेंट से ज्यादा प्रभावित हो गए है तो यह आपकी लोकेशन भी शेयर कर देता है।
  • ऐसे में अगर आपका फोन किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में आ जाता है तो उनको आपके फोन की स्क्रीन पर इमरजेंसी मैसेज के साथ आपकी जरूरी जानकारी दिखाई देती है।
  • इसका पता लगाने के लिए की आपकी कार का एक्सिडेंट हुआ है या नहीं , यह आपके लोकेशन, मोशन सेंसर और माइक का इस्तेमाल करता है। 

यह भी पढ़ें -Best Smartphone Display: Pixel 8 Pro को मिला बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले का टैग; iPhone, Samsung भी पड़े फीके