Google Map से कर सकते हैं किसी को घर बैठे ट्रैक, जानिए स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस
गूगल मैप (Google Map) की तरफ से लाइव लोकेशन भेजने की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से ऑनलाइन यानी घर बैठे ट्रैक कर सकते हैं कि कोई आपका दोस्त या परिवार का सदस्या कहां है और उसे पहुंचने में कितना वक्त लगेगा?
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 09:24 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Map Tips and Tricks: किसी भी अनजान लोकेशन खासतौर पर शहरी इलाके में गूगल मैप (Google Map) एक साथी के तौर पर सही लोकेशन तक पहुंचने में आपकी मदद करता है। इतना ही नहीं, गूगल मैप में यह भी साहूलियत मिलती है, कि आप गूगल मैप की मदद से दोस्त या फिर परिवार के लोगों को ट्रैक कर सकते हैं कि कहीं वो भटककर गलत रास्ते में ना जा रहे हों। इसके लिए गूगल मैप पर वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन भेजने और उस लोकेशन को ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। गूगल मैप को साल 2005 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से गूगल मैप काफी मददगार साबित हो रहा है। यह ऐप एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।
iPhone और iPad पर कैसे भेजे लोकेशन
- अगर आप अपनी लाइव लोकेशन को उस व्यक्ति को भेजना चाहते हैं, जिसके पास गूगल अकाउंट है, तो आपके लिए गूगल कॉन्टैक्ट में जीमेल एड्रेस होना जरूरी होगा।
- इसके बाद डिवाइस पर गूगल मैप ओपन करना होगा। फिर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा। इसके बाद लोकेशन शेयर कर पाएंगे।
- फिर, जिसे लोकेशन भेजनी है, उसे सेलेक्ट करना होगा। जितने समय के लिए लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद टैप करके एक या उससे ज्यादा लोगों के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे।
- इसके बाद गूगल मैप को कॉन्टैक्ट के साथ लोकेशन शेयर करने की इजाजत देनी होगी।
इसके बाद टैप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यूजर्स iMessage और दूसरे चैट ऑप्शन से भी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल मैप खोलें और प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
- इसके बाद लोकेशन शेयरिंग और ऐप पर क्लिक करें।
- इसके बाद शेयरिंग टाइम सेट करें और कॉन्टैक्ट चुनें।
- अगर गूगल अकाउंट नहीं हैं, तो लोकेशन शेयरिंग लिंक को ऐड पीपल्स सेक्शन के साथ शेयर करनी होगी।
- आप लिंक को कॉपी करके भी मैसेजिंग ऐप या फिर मेल के जरिए भेज सकते हैं।